Nangloi School News: दिल्ली के नांगलोई(Nangloi )में एक सरकारी स्कूल की छात्रा की कक्षा में छत का पंखा गिर गया. यह पंखा उसके सिर पर जा गिरा जिससे वह घायल हो गई. इस छात्र को नांगलोई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. छात्रा ने दावा किया कि क्लास कि छत पर नमी थी और वह टपक रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार घटना 27 अगस्त की है जब बच्चे क्लास में मौजूद थे. थोड़ी देर बाद पंखा छत से गिर गया. बताया जाता है कि यह हादसा इसलिए हुआ क्योंकि छत में नमी थी और उसमें से लगातार पानी टपक रहा था जिससे छत टूट गई और पंखा नीचे गिर गया. इस घटना को पर समाचार लिखे जाने तक स्कूल प्रशासन या सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
राज्य सरकार के स्कूलों की हालत दयनीय- मनोज तिवारी
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था और स्कूल के कमरे बनवाने में हुए कथित घोटाले पर तिवारी ने आप पर हमला बोला. बीजेपी सांसद ने कहा- दिल्ली के एक स्कूल में एक लड़की पर सीलिंग फैन गिर गया और उसकी हालत गंभीर है. राज्य सरकार के स्कूलों की हालत दयनीय है. मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बच्चों के लिए बनाए जा रहे स्कूलों की संरचना कमजोर है . उन्होंने कहा कि इससे बच्चों की जिन्दगी खतरे में है.
यह भी पढ़ेंः
CBIDU Admission 2022: एडमिशन पोर्टल लांच करने के लिए डीयू को एनटीए से हरी झंडी का इंतजार, जानिए किस बात की है देरी