Delhi News: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indra Gandhi International Airport) पर कस्टम अधिकारियों (Custom Officers) को एक लावारिस पॉलीबैग मे 870 ग्राम मादक पदार्थ (Narcotic Substance) मिला है. अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में उक्त पदार्थ की कीमत 13.05 करोड़ रुपये आंकी गई है.
लावारिस मिले बैग से 52 पैकेट मिले हैं
अधिकारियों को बैग में हल्के पीले रंग के कैप्सूल के आकार के 52 पैकेट मिले हैं. पैकेट खोलने पर कैप्सूल से नशीला पदार्थ बरामद हुआ है. वहीं एक अधिकारी ने कहा, बरामद पदार्थ को जांच के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में 13 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की कोकीन की कमर्शियल क्वांटिटी लगती है.
बैग छोड़कर जाने वाले का पता लगाने के लिए CCTV फुटेज खंगाली जा रही
वहीं अधिकारियों ने रविवार को बताया कि, मादक पदार्थ वाला बैग टर्मिनल 3 (Terminal 3) के अंतरराष्ट्रीय आगमन (International Arrival) पर डिबोर्डिंग गेट के पास पड़ा हुआ मिला था. अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है, ताकि उस शख्स का पता लगाया जा सके जिसने बैग को वहां छोड़ा था.
दुबई से दिल्ली आए दो लोगो के पास 43 लाख से ज्यादा कि सोने की चेन बरामद
वहीं एक अन्य घटना में दुबई से रविवार को दिल्ली पहुंचे दो भारतीय नागरिकों के पास से 43.63 लाख रुपये मूल्य की चार सोने की चेन और 2.26 लाख रुपये मूल्य के चार आईफोन बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Delhi To London Bus: घुमक्कड़ों के लिए खुशखबरी, शुरू होने वाली है दिल्ली से लंदन के लिए बस सेवा