Delhi News: घरेलू यात्राओं के शुरू होने से दिल्ली का IGI एयरपोर्ट बना पांचवां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा
Delhi News: ओमिक्रोन की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने स्थगित होने के बावजूद दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट दुनिया का पांचवा सबसे बिजी हवाई अड्डा बन गया है.
Delhi News: ओमिक्रोन की वजह से रेग्यूलर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के स्थगित होने के बावजूद व घरेलू उड़ानों के रिवाइवल से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस महीने दुनिया का पांचवां सबसे बिजी हवाई अड्डे बन गया है. इसी वजह से इंडिगो भी दिसंबर में सीट डिप्लॉयमेंट के मामले में आठवीं सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई है. यूके स्थित एयर कंसल्टेंसी फर्म ओएजी के अनुसार, सीमित क्षमता और बबल सिस्टम के तहत भारी किराए के बावजूद, भारत-यूएई वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए दुनिया का चौथा सबसे व्यस्त देश है.
एयरलाइंस ने सीटों के डिप्लॉयमेंट के मामले में केवल चार अड्डे
इस महीने एयरलाइंस द्वारा सीटों के डिप्लॉयमेंट के मामले में, केवल चार हवाई अड्डे आईजीआई (33.5 लाख) अटलांटा (44 लाख), दुबई (35.4 लाख), डलास फोर्थ वर्थ (35.3 लाख) और गुआंगज़ौ (35.1 लाख) से आगे हैं. लंदन हीथ्रो, न्यूयॉर्क जेएफके, पेरिस सीडीजी, टोक्यो हानेडा और शिकागो ओ'हारे जैसे हब, ओएजी की इस सूची से नीचे हैं. ओएजी ने कहा, "टॉप 20 हवाई अड्डों में से आठ अमेरिका में हैं, जो अमेरिकी घरेलू बाजार की ताकत को दर्शाता है."
15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने स्थगित की जा सकती है
वहीं ओमिक्रोन की वजह से एक बार फिर से 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ाने स्थगित की जा सकती हैं. एक एयरलाइन अधिकारी ने कहा, "हालांकि डेटा की प्रतीक्षा की जा रही है, अब तक ओमाइक्रोन के बारे में विश्व स्तर पर जो देखा गया है वह यह है कि यह प्रमुख स्वास्थ्य डराता नहीं है. उम्मीद है, एक बार जब यह स्थापित हो जाता है और डेटा द्वारा समर्थित होता है, तो नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें सभी आवश्यक महामारी संबंधी सावधानियों के साथ फिर से शुरू हो सकती हैं और विमानन उद्योग पतन के कगार से वापस आ सकता है.”
इंडिगो इस महीने दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी एयरलाइन है
वहीं ओएजी के आंकड़ों से पता चलता है कि इंडिगो इस महीने दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी एयरलाइन बन गई. ये एयरलाइन लगभग 50 हजार उड़ानें संचालित करती है. टॉप चार अमेरिकी दिग्गजों में अमेरिकी (1.7 लाख उड़ानें), डेल्टा (1.26 लाख), यूनाइटेड (1.27 लाख) और दक्षिण-पश्चिम (99,757) हैं. इसके बाद दो चीनी वाहक, चाइना सदर्न (65,837) और चाइना ईस्टर्न (63,173) हैं. आयरिश अल्ट्रा-लो-कॉस्ट रयानएयर 63,000 उड़ानों के साथ सातवें नंबर पर है. इसके बाद इंडिगो 47 हजार 947 पर है. यूके एयर कंसल्टेंसी के अनुसार केवल इंडिगो और रयान एयर दिसंबर 2019 की तुलना में इस महीने थोड़ी ज्यादा उड़ानें संचालित कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें