Delhi News: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में एक कार्यक्रम के दौरान गेट नंबर दो पर बड़ा पंडाल गिर गया. पंडाल गिरने (Pandal Collapsed) के बाद अफरातफरी मच गई. घटना के तत्काल बाद दमकल की कई गाड़ियां (Fire Tender) मौके पर पहुंच गई है. इस घटना में आठ लोगों के घायल होने की सूचना है. मौके पर राहत कार्य जारी है. अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 


जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंडाल गिरने की घटना के घायलों को पास स्थित सफदरजंग अस्पताल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. घायलों का इलाज जारी है.


 






बड़ा हादसा टला


पंडाल गिरने की घटना पर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करने वाले व्यक्ति का कहा, "यह घटना तब हुई जब मजदूर दोपहर के भोजन पर थे. पंडाल गिरने से कोई भारी प्रभाव या बड़ा नुकसान नहीं हुआ है."


पंडाल के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका


घटनास्थल पर दमकलकर्मियों, दिल्ली पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बचाव कार्य जारी है. इस घटना में अभी पंडाल के नीचे और लोगों के दबे होने की आशंका है. बता दें कि दिल्ली में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम राजधानी के लुटियन जोन के अति व्यस्ततम इलाके में है. यह दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज और लोकप्रिय साईं मंदिर है. दिल्ली का वीआईपी खान मार्केट भी इसके पास ही है.  


केजरीवाल सरकार से पालम 360 खाप नाराज, सुरेंद्र सिंह की अपील- 'दिल्ली देहात पर प्रस्ताव पास करा LG के पास भेजें CM'