Delhi News: राजधानी दिल्ली के लोगों को अगले 6 महीने में दिल्ली के अब तक के सबसे बड़े मातृ-शिशु केंद्र का तोहफा मिलने जा रहा है. रोहिणी के बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल में बनाये जा रहे 7 मंजिला मातृ-शिशु केंद्र में तमाम तरह की आधुनिक और उन्नत चिकित्सीय व्यवस्थाएं उपलब्ध होंगी. यह केंद्र 461 बेड वाला होगा, जिसमें प्रसूता और नवजातों के लिए अलग से 35-35 गहन चिकित्सा इकाई (ICU) वाले बेड का भी इंतजाम होगा. इस केंद्र की शुरुआत के बाद अंबेडकर अस्पताल की क्षमता एक हजार बेड की हो जाएगी.


न्यू-बॉर्न के लिए बनाए जा रहे दो यूनिट


इस निर्माणाधीन केंद्र में गंभीर अवस्था में आने वाली महिलाओं और प्रसूताओं के लिए 20 ICU बेड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा 24-24 बेड की दो न्यू बॉर्न यूनिट भी बनाई जा रही है. इन दो यूनिट में से एक के उन नवजातों को रखा जाएगा, जिनका जन्म अंबेडकर अस्पताल में हुआ है, वहीं दूसरे यूनिट में उन नवजातों के लिए आरक्षित रखा जाएगा, जिनका जन्म कहीं और हुआ हो.


6 महीने में मातृ-शिशु केंद्र का काम हो जाएगा पूरा


इस केंद्र के सभी साथ मंजिलों पर एक-एक ऑपरेशन थियेटर भी होगा. साथ ही इस केंद्र में 30 लेबर डिलीवरी रूम भी बनाये जा रहे हैं. इस मातृ-शिशु केंद्र के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है और इसके अगले 6 महीनों में पूरे हो जाने की उम्मीद की जा रही है. जिसके बाद अस्पताल अपनी विस्तारित क्षमता के साथ महिलाओं और बच्चों का इलाज कर पाने में सक्षम हो जाएगा.


दिल्ली का सबसे बड़ा मातृ-शिशु केंद्र होगा अंबेडकर अस्पताल में


अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में  बताया कि बाबा साहब अस्पताल का मातृ-शिशु केंद्र दिल्ली का इकलौता ऐसा केंद्र होगा, जहां 461 बिस्तर की क्षमता उपलब्ध होगी. इसकी शुरुआत के बाद यह एम्स स्थित मातृ एवं शिशु ब्लाक से भी बड़ा केंद्र हो जाएगा. बता दें कि एम्स के मातृ-शिशु केंद्र की क्षमता 427 बेड की है. जबकि रोहिणी के बाबा साहब अस्पताल में बन रहे मातृ-शिशु केंद्र में 461 बेड होंगे.



ये भी पढ़ें- Delhi G20 Summit: शिखर सम्मेलन को लेकर लुटियंस जोन में ऑनलाइन डिलीवरी पर भी रोक, सड़कों पर पसरा सन्नाटा