Delhi MCD school News: दिल्ली के MCD स्कूल्स भी बनेंगे वर्ल्डक्लास, 400 करोड़ का बजट जारी, आगे भी नहीं होगी...
MCD School News: शिक्षामंत्री आतिशी ने बताया कि जिस तर्ज पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली अब वैसे ही दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में देखने को मिलेगी.
Delhi MCD School: दिल्ली नगर निगम में सत्ता परिवर्तन का असर अब दिखने लगा है. दिल्ली सरकार ने आम बजट पेश करने के दौरान सबसे ज्यादा शिक्षा क्षेत्र के लिए बजट आवंटित किया था. ऐसा पिछले आठ साल से होता आ रहा है, लेकिन इस बजट का लाभ एमसीडी स्कूलों को कभी नहीं मिल पाया. अब एमसीडी में सत्ता पर आप का कब्जा होने से इसमें बदलाव आया है. शिक्षा मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली सरकार द्वारा एमसीडी स्कूलों के लिए इस साल 1700 करोड रुपए का फंड रखा गया है जिसमें पहले क्वार्टर के लिए 400 करोड रुपए का फंडा एक दिन पहले जारी कर दिया गया है.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए कहा की दिल्ली एमसीडी स्कूलों के लिए सरकार ने इस साल 1700 करोड़ रुपए का फंड रखा है, जिसमें पहले क्वार्टर के लिए 400 करोड रुपए जारी कर दिए गए हैं. एमसीडी स्कूलों में प्राथमिक कक्षा के लिए बच्चों का दाखिला होता है. बच्चे पांचवी कक्षा तक की पढ़ाई के लिए एमसीडी स्कूलों में दाखिला लेते हैं. पांचवीं के बाद छठी से सरकारी स्कूलों में दाखिला होता है. शिक्षामंत्री आतिशी ने बताया कि पिछले आठ साल में जिस तर्ज पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली अब वैसे ही दिल्ली के एमसीडी स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था देखने को मिलेगी. दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना शुरू से ही सरकार की प्राथमिकता रही है.
अब MCD स्कूलों की बदलेगी तस्वीर
दिल्ली शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली एमसीडी स्कूल के कर्मचारियों को भी आश्वस्त करते हुए कहा कि पहले एमसीडी स्कूल के शिक्षक व अन्य कर्मचारी अपने वेतन के लिए धरना देते थे और पर्याप्त फंड ना होने की वजह से उन्हें समय पर तनख्वाह नहीं मिल पाती थी. अब एमसीडी स्कूलों के लिए दिल्ली सरकार ने उम्मीद से बढ़कर फंड जारी किया है जिसके बाद बच्चों की शिक्षा व अन्य सुविधा के साथ-साथ कर्मचारियों की भी समस्या का समाधान हो सकेगा. दिल्ली के सरकारी स्कूलों की तरह एमसीडी स्कूल भी वर्ल्ड क्लास बनेंगे.
बता दें कि बीते कुछ दिनों के दौरान एमसीडी स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान स्कूल परिसरों का खस्ताहाल देखकर शिक्षा मंत्री आतिशी और मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय के तेवर सख्त नजर आए थे. जिसके बाद अब एमसीडी स्कूलों की तस्वीर को बदलने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने प्रयासों को तेज कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Twitter Blue Tick News: ट्विटर का देर रात बड़ा एक्शन, CM केजरीवाल समेत इन हस्तियों के ब्लू टिक हटाए