New Delhi: दिल्ली की हवा में सुधार का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की हवा सुधर रही है. बुधवार सुबह दिल्ली के नैरोजीनगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 176 रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में ओवरऑल एक्यूआई 227 दर्ज किया गया था. कुछ इसी तरह का हाल एनसीआर के शहरों का भी है. दिल्ली से सटे इन शहरों की हवा में भी सुधार जारी है. 


दिल्ली में कहां कैसी है हवा


बुधवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 261 दर्ज किया गया. यह एक्यूआई खराब की श्रेणी में आता है. वहीं इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर एक्यूआई 238 दर्ज किया गया. द्वारका सेक्टर आठ में एक्यूआई 281 दर्ज किया गया. आईटीओ पर यह 212 था. इसी तरह यह नजफगढ़ में 243 था. नरेला में यह 256 दर्ज किया गया. 






आइए अब देखते हैं कि एनसीआर के शहरों में कितना एक्यूआई दर्ज किया गया. उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर एक में एक्यूआई 174 दर्ज किया गया. वहीं सेक्टर 62 में एक्यूआई 261, सेक्टर-125 में एक्यूआई 207 और सेक्टर-116 एक्यूआई 211 दर्ज किया गया. वहीं हरियाणा के ग्वाल पहाड़ी में एक्यूआई 235, सेक्टर-51 में 295, टेरी गांव में 247, विकास सदन में एक्यूआई 245 दर्ज किया गया. इसी तरह फरीदाबाद के सेक्टर-11 में 289, सेक्टर 30 में 234 और सेक्टर 16A में 265 दर्ज किया गया.  


हवा का स्तर


शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई गंभीर श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें


MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव में टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक के करीबी समेत 3 गिरफ्तार, लगे हैं ये आरोप