MCD Property Tax: दिल्ली के टैक्स पेयर्स MCD पर मेहरबान, पहली तिमाही में जमा कराए 1113 करोड़, मेयर शैली ओबेरॉय ने किया ये दावा
MCD Property Tax News: दिल्ली के प्रॉपर्टी टैक्स पेयर्स ने पहली तिमाही में जमा कराए 1113 करोड़. यह पहले के इसी अविध की तुलना में 418 करोड़ रुपये ज्यादा है.
![MCD Property Tax: दिल्ली के टैक्स पेयर्स MCD पर मेहरबान, पहली तिमाही में जमा कराए 1113 करोड़, मेयर शैली ओबेरॉय ने किया ये दावा Delhi's property tax payers have shown kindness to MCD, know how many hundred crores increased in first quarter as compared to earlier? MCD Property Tax: दिल्ली के टैक्स पेयर्स MCD पर मेहरबान, पहली तिमाही में जमा कराए 1113 करोड़, मेयर शैली ओबेरॉय ने किया ये दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/ff61232fb73f735893aa87198de6b5321688372985524645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi MCD News: दिल्ली नगर निगम प्रापर्टी टैक्स कलेक्शन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कई वर्षों बाद चालू वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही में दिल्ली वालों ने दिल खोलकर एमसीडी में प्रापर्टी टैक्स जमा किया है. इस बार पिछले साल की तुलना में पहले तीन माह में 418 करोड़ रुपये क्या टैक्स कलेक्शन हुआ है. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने इसे एमसीडी की बड़ी उपलब्धि करार देते हुए कहा कि अब दिल्ली के टैक्स पेयर्स को भरोसा है कि अगर वो एमसीडी को पैसा देंगे तो इलाके में विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा.
दिल्ली एमसीडी मेयर ने कहा कि एमसीडी के टैक्स में भारी इजाफा उस समय हुआ जब पहली बार आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता में आई है. इससे पहले बीजेपी कई वर्षों से एमसीडी पर काबिज थी, लेकिन लोग प्रापर्टी टैक्स जमा करने में रुचि नहीं दिखाते थे.
दिल्ली नगर निगम की मेयर शैली ओबेरॉय ने साल 2023 में पहली तिमाही के दौरान प्रापर्टी टैक्स की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार अप्रैल, मई और जून माह के दौरान लोगों ने 1113 करोड़ रुपए प्रापर्टी टैक्स के रूप में एमसीडी में अभी तक जमा कराए हैं. यह पिछले साल यानी 2022 के पहली तिमाही की तुलना में काफी ज्यादा है. साल 2022 में इसी अवधि के दौरान लोगों ने 695 करोड़ रुपए जमा कराए थे. यानी पिछले साल की तुलना में इस बार लोगों ने तीन माह की अवधि में 418 करोड़ रुपए ज्यादा जमा कराए हैं. वहीं साल 2021 में लोगों ने पहली तिमाही के दौरान 540 करोड़ रुपए बतौर प्रापर्टी टैक्स जमा कराया था.
टैक्स का पैसा नेताओं के बंगले पर खर्च नहीं होगा
एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि दिल्ली के लोगों को अब भरोसा है कि टैक्स का पैसा अब नेताओं के कोठी बंगले या गाड़ी खरीदने में बेकार नहीं जाएगा. अब एमसीडी में में ईमानदार पार्टी की सरकार है. अब टैक्स जमा करेंगे तो पार्क, नालियां, सड़कें बनाए जाएंगे. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर पैसा खर्च होगा. लैंडफिल से कूड़े के पहाड़ को समाप्त करने पर काम होगा. साथ ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान भी होगा.
यह भी पढ़ें: DDA Housing Scheme: डीडीए का बड़ा फैसला, पहले आओ पहले पाओ स्कीम के तहत फ्लैट के आवेदकों को मिलेगा ये फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)