Delhi Schools Early Summer Vacations: दिल्ली (Delhi) में बढ़ती गर्मी से अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता होने लगी है. एक तरफ पारा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ कोरोना केसेस की संख्या. ऐसे में पैरेंट्स ने स्कूलों से टाइमिंग (Delhi School Timings) चेंज करने या जल्दी गर्मियों की छुट्टियां शुरू करने की मांग की है. इस बीच सीबीएसई (CBSE Board Exams 2022) और आईसीएसई (ICSE Board Exams 2022) के छात्रों की परीक्षाएं भी चल रही हैं जिनमें कोई बदलाव भी नहीं किया जा सकता. हालांकि इन वजहों से पैरेंट्स काफी चिंता में हैं. इस कारण से उन्होंने स्कूलों से मांग की है कि या तो स्कूलों के समय में बदलाव करें या फिर छुट्टियां जल्दी शुरू कर दें.
तपती धूप में लग रहा है स्कूल –
बता दें कि दिल्ली के ज्यादातर स्कूल सुबह 8 से 2 बजे के (Delhi School Timings) बीच लगते हैं. वहीं पैरेंट्स का कहन है कि सुबह दस और ग्यारह बजे से ही गर्मी अपना पूरा रंग दिखाने लगती है. ऐसे में बच्चों की सेहत के लिए इतने बढ़ते तापमान में स्कूल अटेंड करना उनकी हेल्थ को खराब कर सकता है.
स्कूलों ने की आउटडोर एक्टिविटीज बंद –
जहां पैरेंट्स की इस डिमांड पर अभी स्कूलों ने कोई कदम नहीं उठाया है वहीं लगभग सभी स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज बंद कर दी गईं हैं. बच्चों और टीचर्स किसी को भी बाहरी गतिविधियों के लिए खुले में या धूप में निकलने की परमीशन नहीं है. उम्मीद है कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा कि पैरेंट्स की इस डिमांड पर दिल्ली के स्कूल क्या फैसला लेते हैं.
यह भी पढ़ें: