Delhi: कोरोना के मामले कम होने के साथ दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में OPD सर्विस और रूटीन सर्जरी हुई बहाल, मरीजों को मिली राहत
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के साथ अब जन-जीवन भी अब पटरी पर लौटने लगा है. इसी कड़ी में सफदरजंग अस्पताल में भी ओपीडी सेवा और रूटीन सर्जरी बहाल कर दी गई है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी कम हो गया है. दिल्ली में बीते दिन कोरोना के 2683 मामले रिपोर्ट किए गए वहीं 4837 मरीज डिस्चार्ज किए गए. फिलहाल दिल्ली के अस्पताल में 1455 संक्रमित भर्ती हैं. वहीं कोरोना के मामले कम होने के साथ ही सफदरजंग अस्पताल में मंगलवार से ओपीडी सेवा और रुटीन सर्जरी बहाल कर दी. इस संबंध में सोमवार को सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने आदेश जारी किए थे.
आरएमएल अस्पताल में भी OPD और रूटीन सर्जरी हुई सामान्य
वहीं आरएमएल अस्पताल में मंगलवार से ओपीडी सेवा सामान्य हो गई और आज से रूटीन सर्जरी भी बहाल हो गई है. इसी के साथ एम्स में भी इसी हफ्ते ओपीडी और रूटीन सर्जरी के समान्य होने की उम्मीद है. वहीं दिल्ली के इन बड़े अस्पतालों में ओपीडी और रूटीन सर्जरी सेवा बहाल होने से मरीज राहत की सांस ले रहे हैं.
कोरोना के चलते सफदरजंग अस्पताल में OPD रजिस्ट्रेशन का समय कम किया गया था
बता दें कि कोरोना मामले बढ़ने पर सफदरजंग और आरएमएल अस्पताल में ओपीडी के लिए रजिस्टेशन का समय घटा दिया गया था. इस कारण सुबह साढ़े 8 बजे से सिर्फ दो घंटे ही ओपीड़ी में इलाज के लिए रजिस्टेशन हो पा रहा था. ऐसे में मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वहीं इन अस्पतालों सर्जरी भी 50 फीसदी कम कर दी गई थी. सिर्फ गंभीर मरीजों की ही सर्जरी हो पा रही थी.
सर्विस सामान्य होने से मरीजों को मिली राहत
वहीं अब सफदरजंग अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों मे भी ओपीड़ी सेवा और रूटीन सर्जरी सामान्य किए जाने से मरीजों को राहत मिली है. अब सुबह 8 बजे से दिन में 11.30 बजे तक ओपीड़ी के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें