(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Covid-19: दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके की मार्केट एसोसिएशन हुई फुली वैक्सिनेटेड, जिला प्रशासन ने दिया सर्टिफिकेट
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही वैक्सीनेशन भी फुल स्पीड से जारी है. वहीं राजधानी के सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन को फुली वैक्सीनेटेड होने का दर्जा मिल गया है.
Delhi: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच फ़िलहाल सरकार और प्रशासन की कोशिश है कि सभी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज जल्द से जल्द लगायी जा सकें, इसके लिये ज़िला स्तर पर प्रशासन की तरफ़ से अलग-अलग कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है. ऐसे में प्रशासन की तरफ़ से उन जगहों पर ज़्यादा ध्यान दिया जा रहा है जहां अक्सर भीड़ ज़्यादा होती है. इसी सिलसिले में दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट इलाके की सभी 5 मार्केट एसोसिएशनों को जिला प्रशासन ने गुरुवार को फुली वैक्सीनेटेड होने का सर्टिफिकेट जारी किया.
सर्टिफिकेट जारी करने से पहले सभी बाजारों के प्रमुखों से ली गई अंडर टेकिंग
बता दें कि फुली वैक्सीनेटेड सर्टिफिकेट के ज़रिये ये प्रमाणित किया गया है कि मार्केट एसोसिएशन के सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. सर्टिफिकेट जारी करने से पहले जिला प्रशासन ने इन सभी बाजार के प्रमुखों से उनके पूरे स्टाफ के टीकाकरण के प्रमाण पत्र और अंडर टेकिंग ली, साथ ही उन्हें यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि आगे स्टाफ में शामिल होने वाले सभी नये लोगों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी होगी.
सरोजनी नगर बाजार को मिला फुली वैक्सीनेटेड होने का सर्टिफिकेट
गौरतलब है कि सरोजिनी नगर बाज़ार दिल्ली के सबसे व्यस्त बाज़ारों में से एक है, हाल ही में क्रिसमस के मौके पर इस मार्केट में भारी भीड़ और कोविड नियमों की उड़ी धज्जियों के चलते इसे ऑड-ईवन के अनुसार खोलने का फैसला भी किया गया था. ऐसे में प्रशासन की कोशिश है कि इन बाज़ारों में काम कर रहे लोग कम से कम पूरी तरह वैक्सनीटेड हो ताकि संक्रमण बढ़ने का ख़तरा कम हो सके. इससे पहले दिल्ली के दक्षिणी जिले के सेलेक्ट सिटी मॉल और साकेत के DLF मॉल को भी पूरी तरह वैक्सिनेटेड होने का दर्जा मिल चुका है.
दिल्ली में वैक्सीनेशन की स्थिति
वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कुल 163851 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिसमें से 94838 लोगों ने फर्स्ट डोज और 45322 लोगों ने सेकेंड डोज लगवाई। दिल्ली में अभी तक 28071935 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें