Swachh Survekshan 2021: दिल्ली के सैटेलाइट शहर नोएडा को शनिवार को 'मध्यम' श्रेणी में भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया. मध्यम श्रेणी में वे शहर आते हैं, जहां तीन लाख से अधिक लेकिन 10 लाख से कम आबादी रहती है. सैटेलाइट शहर उन शहरों को कहा जाता है, जो किसी बड़े नगर से सटे होते हैं.


गाजियाबाद, हरियाणा और गुड़गांव की रैंक
दस से 40 लाख की आबादी वाले शहरों में उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद 18वें, हरियाणा का गुड़गांव 24वें और फरीदाबाद 41वें स्थान पर रहा है. यह रैंकिंग केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों (एचयूए) मंत्रालय के वार्षिक स्वच्छ सर्वेक्षण पर आधारित है.


गौतमबुद्धनगर 15 वें पर
जिलों के संदर्भ में भी, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में दिल्ली के सैटेलाइट जिलों ने 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया. गौतम बुद्ध नगर जिला देश भर के 659 जिलों में 15वें स्थान पर है, जबकि गाजियाबाद जिला 82 वें स्थान पर है. गौतम बुद्ध नगर जिले में नोएडा और ग्रेटर नोएडा शामिल हैं. सर्वेक्षण के अनुसार हरियाणा का गुड़गांव जिला इस सूची में 25वें जबकि फरीदाबाद 119वें स्थान पर रहा.


सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण
बता दें कि ‘स्वच्छ सर्वेक्षण-2021’ में मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार पांचवीं बार देशभर में पहले स्थान पर रहा है. इस बार के स्वच्छ सर्वेक्षण में 4320 शहरों और नगरों को शामिल किया गया है. यह  दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण है. गुजरात के सूरत को देश के स्वच्छ शहरों की रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है जबकि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को तीसरा स्थान मिला है.


ये भी पढ़ें: 


Pollution in Yamuna: प्रदूषण और गंदगी से जहरीला होता जा रहा है यमुना नदी का पानी, जिम्मेदार कौन?


Delhi News: आज सिंघुु बॉर्डर पर होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, इन अहम मुद्दों पर लिया जाएगा फैसला