Shaheen Bagh Demolition: दिल्ली के शाहीन बाग इलाके मे अतिक्रमण पर आज नहीं चला बुलडोजर, जानिए क्यों 8 मई तक टाली गई कार्रवाई
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में आज अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई होनी थी लेकिन इसे अब 8 मई तक के लिए टाल दिया गया है.
Shaheen Bagh Demolition: दिल्ली के चर्चित शाहीन बाग इलाके में आज अतिक्रमण हटाने की कवायद के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई की जानी थी. लेकिन शाहीन बाग इलाके में आज एसडीएमसी बुलडोजर नहीं चला पाई. इस पर 8 मई तक की रोक लगा दी गई है.
किस वजह से आज नहीं चला शाहीन बाग इलाके में बुलडोजर?
दरअसल एसडीएमसी को पुलिस फोर्स नहीं मिल पाई थी इस वजह से शाहीन बाग इलाके में बुलडोजर की कार्रवाई को 8 मई तक के लिए टाल दिया गया है. गौरतलब है कि आज शाहीन बाग के पास कालिंदी कुंज पार्क से जामिया नगर पुलिस स्टेशन तक अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई होनी थी. ये कार्रवाई सुबह 11 बजे शुरू होनी थी लेकिन अब 8 मई को यहा बुलडोजर दौड़ेगा.
8 मई के बाद होगी बुलडोजर कार्रवाई
वहीं एसडीएमसी के सत्रों के मुताबिक शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई करने की सभी तैयारी कर ली गई थी लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स चाहिए थी जो नहीं मिल सकी ऐसे में अब 8 मई के बाद अतिक्रमण की कार्रवाई की जाएगी.
बुधवार को तुगलकाबाद के करणी सिंह शूटिंग रेंज में चला था बुलडोजर
इससे पहले एमसीडी ने कल तुगलकाबाद के करणी सिंह शूटिंग रेंज में अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवा दिया. नगर निगम की इस कार्रवाई से रेहडी-पटरी वाले दुकानदार बहुत नाराज दिखे. जोकि लंबे समय से यहां दुकान चला रहे थे लेकिन पहले कभी इस तरह की तोड़फोड़ एमसीडी ने नहीं की थी.
ये भी पढ़ें