Delhi Sadar Bazar Murder: दिल्ली में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली पुलिस को सदर बाजार में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली, जिस पर चाकू के कई वार किए गए थे. जानाकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान नबी करीम निवासी मोहम्मद शाहिद के रूप में की गई. सदर बाजार में बुधवार की शाम एक राहगीर को शव मिला और फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.


पुलिस ने हत्या के तहत दर्ज किया मामला


पुलिस ने बताया कि जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने शरीर पर चाकू के कई निशान पाए गए. वहीं एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है.


शराब के शौकीनों के लिए जरूरी खबर, दिल्ली में 3 दिन ड्राई-डे, जानें क्या है वजह


ये खबर ऐसे समय में सामने आई है जब दिल्ली की दो घटनाओं ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. श्रद्धा वालकर को उसके लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. आफताब ने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. उसने 300 लीटर के फ्रीज में टुकड़ों को रखा और उसे दिल्ली के जंगलों में अलग-अलग करके फेंक दिया. इस मामले में आफताब का नार्को टेस्ट पूरा हो गया.


वहीं, दिल्ली की दूसरी घटना पांडव नगर इलाके में सामने आई. यहां एक महिला और उसके बेटे को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है. महिला (पत्नी) और बेटे पर आरोप है कि दोनों ने अंजन दास (महिला का पति) की हत्या कर दी और शव के दस टुकड़े करके फेंक दिया. हत्या के बाद शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था.