Delhi Sadar Bazar Fire: दिल्ली में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली के सदर बाजार इलाके में 12 टूटी चौक के पास आज गुरुवार की शाम 6.15 बजे पर 4 गाड़ियों में भीषण आग लग गई. यह हादसा ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण हुआ. जिन गाड़ियों में आग लगी है वह ट्रांसफार्मर के नीचे खड़ी थीं.


इस हादसे को लेकर दमकल विभाग ने कहा कि सदर बाजार क्षेत्र के बड़ा टूटी चौक के पास दोपहिया सहित 5-6 वाहनों में आग लगी है. दमकल की 4 गाड़ियां आग को बुझाने के लिए मौके पर मौजूद हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक CNG किट में बलास्ट हुआ है. हालांकि अभी तक कोई घायल नहीं और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं. इससे पहले बुधवार को दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बुधवार को कपड़े की एक दुकान में आग लग गई थी.


बुधवार की घटना को लेकर दमकल अधिकारियों ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि दमकल कर्मियों को दोपहर 10 बजकर 38 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और दोपहर 11 बजकर 35 मिनट के आसपास आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली.



भागीरथ पैलेस के थोक बाजार में 200 दुकानें जलकर हुईं खाक


वहीं 28 नवंबर को दिल्ली में लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में एक फैक्ट्री में आग लगी थी. इस फैक्ट्री में जूता-चप्पल बनते थे, इस आग की घटना से फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ था. इससे पहले पिछले सप्ताह इसी तरह भागीरथ पैलेस के थोक बाजार में भीषण आग लगी थी. इस हादसे में करीब 200 दुकानें जलकर खाक हो गईं. वहीं इस घटना को लेकर व्यापारियों ने दावा किया कि उन्हें 400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद एलजी विनय कुमार सक्सेना भी जायजा लेने के लिए पहुंचे थे.


Delhi Crime: दिल्ली के सदर बाजार में सड़क किनारे मिली शख्श की लाश, शरीर पर चाकू के कई निशान