Delhi Fire Case: दिल्ली के सदरबाजार में धमाका, स्ट्रक्चर गिरने से एक व्यक्ति घायल
Sadarbazar Fire: जांच की जा रही है कि ब्लास्ट सिलेंडर फटने से हुआ है या फिर स्ट्रक्चर के गिरने से. घटनास्थल पर फायर बिग्रेड की टीम के साथ सदर बाजार थाने की टीम भी पहुंची है.
![Delhi Fire Case: दिल्ली के सदरबाजार में धमाका, स्ट्रक्चर गिरने से एक व्यक्ति घायल Delhi Sadarbazar Fire one injured after structure falls police investigation continues ann Delhi Fire Case: दिल्ली के सदरबाजार में धमाका, स्ट्रक्चर गिरने से एक व्यक्ति घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/852de98c6356a09ea8dfdf58a05645d41673101074530584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Sadarbazar Fire: दिल्ली के सदर बाजार में पार्किंग एरिया में ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही अफ़रातफ़री मच गई. फायर कंट्रोल रूम को शाम साढ़े 6:00 बजे के आसपास सूचना मिली. फायर डाइरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर फायर की दो गडियां भेजी गई.
इस हादसे में एक सख्स घायल होने की अभी तक सूचना मिली है. उसे नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. अभी-अभी कहा जा रहा है कि यहां पर हादसा स्ट्रक्चर कोलेप्स होने की वजह से हुआ है, जिसकी वजह से जोर का धमाका हुआ.
फिलहाल, जांच की जा रही है कि सिलेंडर ब्लॉस्ट हुआ है या फिर स्ट्रक्चर गिरने से धमाका हुआ है. मौके पर फायर बिग्रेड टीम के साथ साथ सदर बाजार थाना की पुलिस टीम भी पहुंची हुई है औऱ छानबीन जारी है.
यह खबर अपडेट हो रही है...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)