Delhi Sadarbazar Fire: दिल्ली के सदर बाजार में पार्किंग एरिया में ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही अफ़रातफ़री मच गई. फायर कंट्रोल रूम को शाम साढ़े 6:00 बजे के आसपास सूचना मिली. फायर डाइरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर फायर की दो गडियां भेजी गई. 


इस हादसे में एक सख्स घायल होने की अभी तक सूचना मिली है. उसे नजदीक के हॉस्पिटल में ले जाया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. अभी-अभी कहा जा रहा है कि यहां पर हादसा स्ट्रक्चर कोलेप्स होने की वजह से हुआ है, जिसकी वजह से जोर का धमाका हुआ.


फिलहाल, जांच की जा रही है कि सिलेंडर ब्लॉस्ट हुआ है या फिर स्ट्रक्चर गिरने से धमाका हुआ है. मौके पर फायर बिग्रेड टीम के साथ साथ सदर बाजार थाना की पुलिस टीम भी पहुंची हुई है औऱ छानबीन जारी है. 


यह खबर अपडेट हो रही है...


यह भी पढ़ें: Air India Flight Pee Case: जानें- फ्लाइट में पेशाब करने के आरोपी को कितने साल की हो सकती है सजा? इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस