Resident Doctors Test Corona Positive: दिल्ली के एक सफदरजंग अस्पताल के 23 रेजिडेंट डॉक्टर पिछले एक सप्ताह की भीतर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ज्ञात हो कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलो में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. सफदरजंग अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया है कि जो डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें बहुत हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अलग कर लिया है. डॉक्टर ने कहा कि अब तक ओमिक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है. वे खुद को आइसोलेट कर रहे हैं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है.


24 घंटे में लगभग 4100 नए मामले


बताते चलें कि दिल्ली के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राजधानी में सोमवार को 4099 नए कोरोना के मामले मिले, जिनमें पॉजिटिविटी रेट पिछले 24 घंटों में 6.46 प्रतिशत हो गई है. इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति नियंत्रण में है क्योंकि लोग अस्पताल में भर्ती होने के लिए गंभीर रूप से बीमार नहीं हो रहे हैं.


दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की कोरोना को लेकर बैठक आज


इस बीच, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने राष्ट्रीय राजधानी में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, स्थिति और तैयारी की समीक्षा के लिए आज एक बैठक बुलाई है. बैठक में और पाबंदियों और अगले स्तर के अलर्ट पर भी फैसला लिया जा सकता है. बता दें कि डीडीएमए ने 29 दिसंबर को अपनी पिछली बैठक में फैसला किया था कि दिल्ली में 'येलो अलर्ट' के तहत लगाए गए कोविड से संबंधित प्रतिबंध कम संख्या में अस्पताल में भर्ती होने को देखते हुए जारी रहेंगे.


यह भी पढ़ें-


Corona Virus: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड के मामले बढ़ने के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार


Delhi Airport: फ्लाइट छूट जाने के बहाने लोगों से ऐंठता था पैसे, दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा यात्रियों को ठगने वाला युवक गिरफ्तार