Delhi Safdarjung Hospital Fire: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में आग लग गई है. 7 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. अभी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने यह जानकारी दी है. आग पर अभी काबू नहीं पाया जा सका है. वहीं आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.


मकान में आग लगने से 4 लोगों की मौत
बता दें कि सोमवार देर रात भी दिल्ली में आग लगने की घटना सामने आई थी. द्वारका इलाके के प्रेम नगर में आग लगने से एक परिवार की चार लोगों की मौत हो गई. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात उन्हें एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर इन्वर्टर में आग लग गई थी, वो आग सोफे तक फैल गई. आग लगने से घर के अंदर सो रहे लोगों का दम घुट गया. 


आग लगने की सूचना पर जब दमकल के कर्मचारी वहां पहुंचे तो देखा कि मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. इसके बाद मकान का गेट तोड़कर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला गया और उन्हें राव तुलाराम अस्पताल पहुंचाया गया. जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में 48 वर्षीय हीरा सिंह कक्कड़, उसकी पत्नी 40 वर्षीय नीतू व उनके बेटो 22 वर्षीय रॉबिन और 21 वर्षीय लक्ष्य के रूप में हुई है. हीरा सिंह कक्कड़ पेशे से एक फोटोग्राफर थे.


चाइल्ड केयर अस्पताल में आग से 7 बच्चों की हुई थी मौत
बीते मई माह में दिल्ली के विवेक विहार में भी आग लगने से बड़ा हादसा हो गया था. चाइल्ड केयर अस्पताल में आग से 7 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी. शॉर्ट सर्किट की वजह से ही ये आग लगी थी.


यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal News Live: CM केजरीवाल रिहा होंगे या नहीं? दिल्ली HC का आज आएगा फैसला