Delhi News: सफदरजंग अस्पताल में कोरोना का विस्फोट, इतने रेजिडेंट डॉक्टर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अस्पताल के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
राजधानी दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल के 25 रेजिडेंट डॉक्टर्स की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीते दिन भी करीब 24 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कई और डॉक्टरों की रिपोर्ट कुछ वक्त में जल्द आने वाली है और यह आंकड़ा बढ़ सकता है. सफदरजंग अस्पताल के सूत्रों ने इस की जानकारी दी है. डॉक्टरों के बीच कोरोना के ये मामले चिंता का विषय हैं.
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसी के मद्देनजर दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि आज डीडीएमए की बैठक में सरकार ने फैसला लिया है कि दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू रहेगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सरकारी दफ़्तरों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ़्तर आने से मना किया जाएगा और ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा. प्राइवेट दफ़्तर 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करेंगे. डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली में बसें और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन बसों और मेट्रो में बिना मास्क के लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना के चार हजार से ज्यादा नए केस सामने आए थे. वहीं आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में आज लगभग 5500 मरीज़ पॉजिटिव आने की उम्मीद है और पॉजिटिविटी रेट लगभग 8.5 फीसदी होगा.