Delhi News: सफदरजंग में कैंसर मरीजों के लिए नए हेमेटोलॉजी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी ब्लॉक शुरू, ICU की भी सुविधा
Safdarjung Hospital: मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ कौशल कालरा के अनुसार आधुनिक मेडिकल बुनियादी ढांचे और विशेष देखभाल के साथ इस ब्लॉक में कैंसर रोगियों के लिए आईसीयू सुविधाएं भी होंगी.

Delhi News: राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) में कैंसर के इलाज के लिए समर्पित एक अत्याधुनिक न्यू हेमेटोलॉजी और मेडिकल ऑन्कोलॉजी ब्लॉक की शुरुआत की गई है. वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल में आयोजित समारोह के दौरान, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) डॉ अतुल गोयल ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ वंदना तलवार, प्रिंसिपल वीएमएमसी डॉ गीतिका खन्ना और सभी अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक, विभागाध्यक्ष और अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी में इस नए ब्लॉक का उद्घटान किया.
कार्यक्रम के दौरान डॉ वंदना तलवार ने कहा कि यह नया ब्लॉक कैंसर और हेमटोलॉजिकल विकारों से जूझ रहे मरीजों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की सफदरजंग अस्पताल की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित और अत्यधिक कुशल चिकित्सा पेशेवरों द्वारा संचालित इस ब्लॉक का उद्देश्य कीमोथेरेपी, सर्जिकल हस्तक्षेप और अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण सहित व्यापक देखभाल और उपचार विकल्प प्रदान करना है.
डॉक्टर्स ने क्या कहा?
वहीं इस मौके पर DGHS डॉ अतुल गोयल ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस ब्लॉक का उद्घाटन समाज के सभी वर्गों को सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के सफदरजंग अस्पताल के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है. मरीजों को अब एक ही छत के नीचे आधुनिक इलाज के विकल्प और व्यापक देखभाल का लाभ मिल सकेगा. इससे बेहतर परिणाम और जीवन की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित होता है. मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग और बीएमटी इकाई के प्रमुख डॉ कौशल कालरा के अनुसार, आधुनिक मेडिकल बुनियादी ढांचे और विशेष देखभाल के साथ इस ब्लॉक में कैंसर रोगियों के लिए विस्तारित गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) सुविधाएं भी होंगी.
नए ब्लॉक में होंगे इतने बेड
डॉ जे.एम. खुंगर (एचओडी हेमेटोलॉजी) ने बताया कि इस नए ब्लॉक में मेडिकल ऑन्कोलॉजी वार्ड में 20 बेड, हेमेटोलॉजी वार्ड में 20 बेड, मेडिकल ऑन्कोलॉजी डे केयर में 20 बेड, हेमेटोलॉजी डे केयर में 13 बेड और बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट में 06 बेड और 08 समर्पित आईसीयू बेड शामिल हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

