Delhi Doctors Strike: दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. वहीं अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे मरीजों का ड़ॉक्टरों की हड़ताल का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बता दें कि दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आज डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से ओपीडी सेवाएं कुछ समय के लिए बंद हो गई थी. लेकिन सीनियर डॉक्टर और कंसल्टेंट डॉक्टरों ने थोड़ी देर बाद ही ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी.


मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है


ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू होने से मरीजों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि सफदरजंग अस्पताल में दूर-दूर से मरीज इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक महिला ने बताया कि, “ मेरे बच्चे का इलाज इसी अस्पताल में हो रहा था लेकिन आज डॉक्टरों ने यहां से दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया.






 


कि नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स कर रहे हैं हड़ताल


गौरतलब है कि नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी को लेकर दिल्ली में बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं.  केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग, आरएमएल और लेडी हार्डिंग के डॉक्टरों के साथ ही दिल्ली सरकार के कुछ अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों ने साथी डॉक्टरों के समर्थन में काम करने से इनकार कर दिया है. जिससे दिल्ली में मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है. उल्लेखनीय है कि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन पिछले कई दिनों से  दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहा है. एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि कई डॉक्टरों को पुलिस ने "हिरासत में" लिया और उन्हें थाने लेकर गए. एसोसिएशन ने आगे कहा कि पुलिस ने शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के ऊपर बल प्रयोग किया, जिससे काफी संख्या में डॉक्टर्स घायल हो गए. एसोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल में पुलिस कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई की तस्वीरें पोस्ट करते हुए जारी प्रेस रिलीज में देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. 


डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित


डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल की घोषणा के बाद देशभर में मेडिकल सुविधाओं पर गंभीर असर पड़ने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक बयान में मध्य दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने डॉक्टरों के साथ किसी भी तरह की अभद्रता से इनकार किया है


 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ या सस्ता, जानिए यहां


Chandigarh Mayor Election: नतीजों के बाद बड़ा सवाल- कौन बनेगा चंडीगढ़ का मेयर ? AAP को सता रहा है सेंधमारी का डर