Safdarjung Hospital News: सफदरजंग अस्पताल परिसर में एक गर्भवती महिला द्वारा बच्चे के जन्म दिए जाने वाले वायरल वीडियो को लेकर अब अस्पताल प्रशासन ने भी आधिकारिक बयान जारी कर दिया है. सफदरजंग अस्पताल मीडिया प्रवक्ता पूनम ढांडा ने बताया कि 18 जुलाई को पूनम नाम की महिला जिसकी उम्र 21 साल है, सोमवार को सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था. उनका कहना है कि अस्पताल ने महिला की जांच करने से इनकार नहीं किया, जब महिला अस्पताल में पहुंची तो वहां मौजूद डॉक्टर्स ने उसकी जांच की. 


अस्पताल किसी भी मरीज को मना नहीं करता- मैनेजमेंट


गर्भवती महिला की जांच के दौरान पाया गया कि वह प्रारंभिक प्रसव में 33+6 सप्ताह की गर्भावस्था में है. यानी कि लगभग 8 महीने. जिसके बाद वहां मौजूद डॉक्टर्स ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा लेकिन महिला एडमिशन पेपर के साथ दोबारा उनके पास नहीं आयी. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक 18 जुलाई शाम 5:45 पर सीनियर रेजिडेंट द्वारा महिला की जांच की गई और गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती होने के लिए कहा गया. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में No refusal policy है. अस्पताल किसी भी मरीज को भर्ती करने से मना नहीं कर सकता.


महिला के भर्ती नहीं होने पर अगले दिन अस्पताल के गायनी रिसीविंग रूम में ड्यूटी पर मौजूद सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर को यह सूचना मिली कि महिला ने एक बच्ची को अस्पताल परिसर में ही जन्म दिया है. जिसके तुरंत बाद डॉक्टर्स ने महिला के पास एक टीम भेजी जिन्होंने महिला की डिलीवरी को लेकर ध्यान दिया और उसमें मदद की.


महिला और बच्ची दोनों सुरक्षित- अस्पताल प्रशासन


अस्पताल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि महिला और बच्ची दोनों सुरक्षित हैं. महिला ने जिस बच्ची को जन्म दिया वो अभी अस्पताल में ही भर्ती है क्योंकि यह प्रीमेच्योर डिलीवरी है जिसके चलते नवजात बच्ची का वजन 1.4 किलो है. बच्ची का वजन कम होने के कारण उसे नर्सरी 9 में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी है कि अस्पताल के गायनी रिसीविंग रूम में 24 घंटे दो सीनियर रेजिडेंट समेत 6 डॉक्टर तैनात रहते हैं. 18 जुलाई को 24 घंटे में कुल 101 मरीजों का अस्पताल में इलाज किया गया.


Delhi Rain Alerts: दिल्ली में अगले 2 घंटों में भारी बारिश और तूफान की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट


Video: सफदरजंग हॉस्पिटल परिसर में साड़ी के घेरे में महिला की हुई डिलीवरी, परिवार का आरोप- भर्ती नहीं किया