Delhi Rains: दिल्ली में हो रही झमाझम बरसात, 85.2 MM बारिश दर्ज, कई इलाकों में जलभराव
दिल्ली में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गई है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली के सफदरजंग, लोधी रोड, अयनगर में सबसे अधिक बारिश हुई है.
Delhi News: दिल्ली में बीते दो दिनों से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन गई है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया है कि 11 अक्टूबर तक दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
इन इलाकों में हुई बारिश
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि दिल्ली में बीते 8-9 अक्टूबर को 24 घंटे के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई है. इस बीच सफरदरजंग में 74 मिमी, लोधी रोड़ में 87.2 मिमी और अयनगर में 85.2 मिमी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि आज दर्ज की गई बारिश के अनुसार 24 घंटे बारिश की मात्रा के मामले में अक्टूबर के लिए यह रिकॉर्ड तोड़ बारिश नहीं है. दिल्ली में शुक्रवार की सुबह से लेकर शनिवार शाम तक 55.4 मिमी बारिश हुई है. इसके अलावा गुरुग्राम में 42 मिमी और गाजियाबाद में 28.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि आज भी दिल्ली-NCR में बादल छाए रहेंगे.
Delhi-NCR Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में आज सावधान रहने की जरूरत, बारिश को लेकर अलर्ट हुआ जारी
बारिश के बाद AQI में हुआ सुधार
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद वायु प्रदूषण से राहत जारी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली के आर के पुरम में रविवार की सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'अच्छा' श्रेणी में 38 रिकॉर्ड किया गया है. वहीं नोएडा में भी 'अच्छा' श्रेणी में 42 और गुरुग्राम में 'अच्छा' श्रेणी में 30 दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
Delhi Rain: दिल्ली के कई इलाकों में बारिश का ट्रैफिक पर असर, जाम लगने से धीमी हुई गाड़ियों की रफ्तार