Fire In IGL Pipelin: प्रचंड गर्मी के बीच राजधानी दिल्ली में लगातार सामने आ रही आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. हर दिन किसी ने किसी कारण से दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आग लग रही है. आग लगने का ऐसा गई एक मामला सामने आया महरौली थाना इलाके से जहां बीती रात साकेत स्थित पर्यावरण कॉम्प्लेक्स में आईजीएल गैस पाइपलाइन में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. 


बताया जा रहा है कि, देर रात पौने दो बजे आईजीएल गैस पाइपलाइन में चिंगारी उठने की वजह से आग लगी थी और देखते ही देखते पाइपलाइन जलने लगी.






आग बुझाने तक लोग रहे दहशत में
आग की सूचना पर तुरंत ही फायर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिन्होंने आसपास मौजूद लोगों को वहां से हटा कर आग को बुझाने का काम शुरू किया और काफी मशक्कत के बाद आखिरकार आग पर काबू पा लिया. इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा और गैस पाइपलाइन में आग लगने के कारण आग को बुझने तक लोगों में दहशत भी बना रहा. राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी हताहत या घायल नहीं हुआ.


तकनीकी वजहों से गैस पाइपलाइन में लगी आग
डीसीपी अंकित चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि महरौली थाना की पुलिस को साकेत स्थित पर्यावरण कॉम्प्लेक्स के एक घर मे आग की सूचना मिली थी. इस सूचना पर तुरंत गई पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि एक घर के बाहर आईजीएल गैस पाइपलाइन में आग लगी है. 


जब तक फायर टेंडर की गाड़ियां भी मौके ओर पहुंच गई और आग पर सफलतापूर्वक काबू पा लिया. घटना के बाद आईजीएल गैस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को प्रबंधित किया. अधिकारियों ने पाइपलाइन में आग लगने का कारण टेक्निकल इश्यू बताया.


ये भी पढ़ें: Exclusive: पंजाब में सीएम बदलने के सवाल पर अरविंद केजरीवाल बोले- दूर दूर तक नहीं हो सकता, ये BJP का फैलाया झूठ है