Delhi: सड़क हादसे में मारे गए संदीप ने चार लोगों को दिया नया जीवन, दान की दोनों किडनी और लीवर
AIIMS: दिल्ली में सड़क हादसे का शिकार हुए युवक के मौत के बाद एम्स के डॉक्टर और परिवार के सहमति से चार लोगों को नया जीवन मिल गया. संदीप की 14 मई को मौत हुई थी.
Delhi Road Accident: दिल्ली में सड़क हादसे का शिकार हुए युवक के मौत के बाद एम्स के डॉक्टर और परिवार के सहमति से चार लोगों को नया जीवन मिल गया. बता दें कि संदीप नाम के युवक की 13 मई को सड़क हादसे में गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद संदीप को गुरुग्राम के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिर में गंभीर चोट लगने का कारण युवक को दिल्ली एम्स के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया. लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी संदीप को बचाया नहीं जा सका और 14 मई को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
चार लोगों को मिली नई जिंदगी
इस दुख घड़ी में भी संदीप के परिजनों ने अंगदान के लिए सहमति दी. जिसके बाद उनके लीवर, हार्ट और दो किडनी से चार लोगों को नई जिंदगी मिली. वहीं दोनों कॉर्निया को प्रिजर्व कर लिया गया, जिससे दो लोगों को आंखों की रोशनी मिल सकेगी. नेशनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन (NOTTO) ने अंगों का एलोकेशन किया. एम्स में 16 साल के एक मरीज में हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया. वहीं एम्स में ही 44 साल के एक मरीज का लीवर ट्रांसप्लांट किया गया.
Delhi News: भीषण गर्मी ने किया दिल्लीवासियों का हाल बेहाल, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची बिजली की मांग
एम्स में कम होता है लाइव ऑर्गन ट्रांसप्लांट
बता दें कि एम्स में हमेशा अंगदान से मिलने वाले लिवर से ही लीवर ट्रांसप्लांट किया जाता है. यहां लाइव ऑर्गन ट्रांसप्लांट बहुत कम होता है. जबकि एम्स के ही एक 34 साल के मरीज जिनका किडनी फेल हो गया था और वह 2013 से डायलिसिस पर था, उन्हें इस अंगदान की वजह से उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया और नया जीवन मिल गया. एक अन्य किडनी आरएमएल अस्पताल में 29 साल के एक मरीज में ट्रांसप्लांट किया गया. जबकि दोनों कॉर्निया प्रिजर्व कर लिए गए हैं, जिसका बाद में इस्तेमाल किया जाएगा.
संदीप के दिल को 16 साल के बच्चे में किया गया ट्रांसप्लांट
एम्स न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सक दीपक गुप्ता ने बताया कि घायल संदीप को पारस अस्पताल से यहां एम्स ट्रामा सेंटर लाया गया था. इसके बाद संदीप के दिल को एम्स के कार्डियो सर्जरी में 16 साल के बच्चे में ट्रांसप्लांट किया गया. एम्स के डॉ मिलिंद होते ने बताया कि अगर बच्चे को संदीप का हृदय न लगाया गया होता तो उसका जीवन सिर्फ एक साल ही बचा था.
यह भी पढ़ें-