Ayodhya Land Issue: सांसद संजय सिंह ने अयोध्या में कथित जमीन घोटाले को लेकर कही ये बातें, लगाए कई आरोप
संजय सिंह ने अयोध्या में कथित जमीन घोटाले के मामले को लेकर कहा कि आज बहुत बड़ा खुलासा करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के आस-पास जमीन खरीदने की होड़ लगी है.
MP Sanjay Singh On Ayodhya Land Scam: अयोध्या में कथित जमीन घोटाले के मामले में आप नेता संजय सिंह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के आस-पास जमीन खरीदने की होड़ लगी है, विधायकों, नेताओं, SDM, DIG और अधिकारियों के रिश्तेदारों ने प्लॉट खरीद लिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि प्रभू श्री राम के मंदिर की जमीन के नाम पर पांच मिनट में साढ़े 16 सौ करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ था. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने एक ही बात कही थी कि लोगों ने मंदिर के लिए पेट काटकर के चंदा दिया है, उसमें घपला नहीं करना चाहिए.
जांच बिठाने वाले अधिकारियों के रिश्तेदार ही खरीद रहे जमीन
संजय सिंह ने कहा कि आज बहुत बड़ा खुलासा करना चाहता हूं. अयोध्या में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के आस-पास जमीन खरीदने की होड़ लगी है. साथ ही उन्होंने कहा कि दरअसल 1990 में बात शुरू होती है जब महर्षि रामायण विद्यापीठ नाम का ट्रस्ट दलितों की जमीन खरीदता है. दलित ही दलित की जमीन को खरीद सकता है यह ट्रस्ट के लोग जानते थे. इसलिए रोंगई नाम के एक दलित ने 21 बीघा जमीन को कई दलितों से खरीदी और ट्रस्ट को दान कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बात पर अधिकारियों ने जांच बिठा दी, लेकिन जांच बिठाने वाले अधिकारियों की रिश्तेदार ही जमीन खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि एमपी अग्रवाल जो अयोध्या के कमिश्नर रहे, उनके ससुर और साले ने जमीन खरीदी. दूसरी जमीन पुरुषोत्तम दास गुप्ता, जो सीआरओ अयोध्या थे, उनके साले और इनकी पत्नी भी जमीन खरीदते हैं. बीजेपी के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी जो अभी जेल में ही हैं, वो भी जमीन खरीदते हैं. ऐसे कई अन्य लोगों के नाम संजय सिंह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिए हैं.
यह भी पढ़ें-
ओला ने किया बड़ा बदलाव, ड्राइवर्स अब राइड से पहले नहीं पूछेंगे- जाना कहां है? या पेमेंट कैसे करेंगे?