Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को भीषण जाम से राहत दिलाने के लिए जारी 5 निर्माण परियोजना के तहत पहला फ्लाईओवर लगभग बनकर तैयार है. सराय काले खां में बने इस फ्लाईओवर का 19 अक्टूबर को उद्घाटन होगा. पीडब्लडी विभाग इसके उद्घाटन के लिए जल्द ही सरकार के पास फाइल भेजेगा. सराय काले खां फ्लाईओवर ( Sarai Kale Khan flyover) चालू होते ही रिंग रोड पर आईटीओ और यमुनापार की ओर से आश्रम जाना आसान हो जाएगा.
सराय काले खां में वन-वे फ्लाईओवर (Delhi Sarai Kale Khan flyover) बनाने का काम पीडब्ल्यूडी ने 6 सितंबर 2022 को शिलान्यास किया था. इस पर काम पूरा होने से अब लोगों को करीब 643 मीटर इलाके में जाम में नहीं फंसने से सालाना 19 करोड़ रुपये की होगी वचत होगी. साथ ही जाममुक्त होने से सैकड़ों टन कार्बन गैस का उत्सर्जन भी कम होगा. इस परियोजना की कुल लागत साढ़े तीन वर्ष में निकल जाएगी.
दिसंबर तक पूरा होगा डबल डेकर फ्लाईओवर का काम
वहीं, अप्सरा बार्डर से आनंद विहार सिग्नल फ्री परियोजना, शहीद मंगल पांडेय मार्ग सिग्नल फ्री परियोजना, रिंग रोड को धौला कुआं से पंजाबी बाग तक सिग्नल फ्री करने की परियोजना पर काम जारी है. उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में शहीद मंगल पांडेय मार्ग पर भजनपुरा से यमुना विहार के बीच बन रहा 1.4 किलोमीअर लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इस फ्लाईओवर को डीएमआरसी बना रहा है. इसके ऊपरी हिस्से में मेट्रो चलेगी और निचले हिस्से में वाहनों के लिए फ्लाईओवर बन रहा है. डबल डेकर फ्लाईओवर बनने से उत्तरी दिल्ली से पूर्वी दिल्ली जाना आसान हो जाएगा. इस फ्लाईओवर पर 65.55 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है.
नंदनगरी-गगन सिनेमा फ्लाईओवर का काम दिसंबर 2024 में होगा पूरा
तीन लेन के इस वन-वे फ्लाईओवर को जुलाई 2023 में तैयार कर देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे अब लगभग पूरा किया गया है. यह फ्लाईओवर सराय काले खां टी जंक्शन को सिग्नल फ्री बनाएगा. इसी तरह नंदनगरी व गगन सिनेमा लालबत्तियों पर 1.3 किलोमीअर लंबाई वाले फ्लाईओवर के निर्माण को भी सितंबर 2022 में दिल्ली सरकार ने मंजूरी दी थी. 341.2 करोड़ की लागत वाली इस परियोजना के लिए पीडब्लूडी तेजी से काम कर रहा है. इस योजना पर दिसंबर 2024 तक काम पूरा होने की उम्मीद है.
PWD ने 5 फ्लाईओवर काम किया था शुरू
बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने 2022 में फ्लाईओवर बनाकर लोगों को जाम से राहत देने की तैयारी के तहत 5 बड़ी परियोजनाएं बनाई थीं. नए फ्लाईओवरों और रोड को बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने पिछले साल के बजट में 1916 करोड़ रुपये आवंटित किए थे.
यह भी पढ़ें: Delhi News: घर में दो बच्चों के साथ मृत मिली महिला, कलाइयों पर मिले चोट के निशान, मुनिरका में सनसनीखेज वारदात