Delhi News: दिल्ली में रविवार से सराय काले खान फ्लाइओवर एक्सटेंशन का काम पूरा होने के बाद पब्लिक के लिए चालू हो गया. अब इस रूट से गुजरने वाले लाखों लोगों को भीषण जाम का पहले की तरह सामना नहीं करना होगा. खासकर आईटीओ और यमुनापार से आने और वापस लाने वालों को भारी ट्रैफिक जाम से आज से मुक्ति मिल गई. सबसे ज्यादा इसी क्षेत्र में लोगों को सराय काले खान फ्लाइओवर एक्सटेंशन चालू होने से राहत मिली है. 


जाम में फंसे बिना गंतव्त तक पहुंचेंगे लोग


दरअसल, सराय काले खां दिल्ली के यातायात के हिसाब से काफी व्यस्त इलाका है, जिस कारण अक्सर यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती थी. अब इस फ्लाईओवर की शुरुआत के साथ ही सराय काले खां टी-जंक्शन न केवल सिग्नल फ्री हो गया बल्कि इससे लोगों को यहां पर लगने वाले जाम से राहत मिल जाएगी. इसके शुरू हो जाने से रिंग रोड पर ITO और यमुनापार की तरफ से आश्रम की तरफ जाना आसान हो जाएगा. लोग जाम में फंसे बिना अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. सराय काले खां में सिंगल लेन फ्लाईओवर बनाने के लिए PWD ने 6 सितंबर 2022 को इसका शिलान्यास किया था. लगभग 643 मीटर लंबे इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए 65.55 करोड़ रुपए खर्च का अनुमानित बजट रखा गया था, लेकिन यह काम 50 करोड़ में ही पूरा कर लिया गया.
 
हर साल 19 करोड़ रुपये की बचत


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज साढ़े 12 बजे सराय काले खान फ्लाइओवर एक्सटेंशन का आधिकारिक रूप से दिल्लीवासियों को समर्पित कर दिया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि आज से सराय काले खां फ्लाईओवर एक्सटेंशन चालू होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी. उन्होंने कहा​ कि हमारी सरकार तेजी विकास कार्यों पर जोर दे रही है. तीन लेन के इस सिंगल फ्लाईओवर को इस वर्ष जुलाई महीने में तैयार कर देने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन यह परियोजना थोड़ी विलंबित हो गई और अब इसे पूरा कर लिया गया है. इस फ़्लाईओवर के शुरू होने से जहां एक तरफ सराय काले खां टी-जंक्शन सिग्नल फ्री हो जाएगा, तो वहीं दूसरी तरफ इसकी शुरुआत के बाद रोजाना पांच टन कार्बन गैस के उत्सर्जन में कमी आएगी और जाम नहीं लगने की वजह से सालाना लोगों के 19 करोड़ रुपये की भी बचत होगी.


इन परियोजनाओं पर भी जारी है काम


बता दें कि राजधानी दिल्ली को जाम मुक्त बनाने और लोगों को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध करवाने की कवायद में दिल्ली सरकार के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने पिछले साल 5 बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत की थी. नए फ्लाईओवरों और रोड को बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में 1916 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की थी. जिसके बाद अप्सरा बार्डर से आनंद विहार सिग्नल फ्री परियोजना, शहीद मंगल पांडेय मार्ग सिग्नल फ्री परियोजना और रिंग रोड को धौला कुआं से पंजाबी बाग तक सिग्नल फ्री करने की बनाने की परियोजना की शुरुआत की गई थी.


Sanjay Singh के परिजनों से मुलाकात के बाद राकेश टिकैत बोले- 'केंद्र के खिलाफ जो बोलेगा उसे टारगेट किया जाएगा'