Delhi News: उत्तर रेलवे सुरक्षा बल ने साहस का परिचय देते हुए चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल छीनकर भाग रहे एक चोर को धर दबोचा है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 3 फरवरी को रेलगाड़ी संख्या 14312 आला हजरत एक्सप्रेस जो रेवाड़ी से दिल्ली आ रही थी. ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला स्टेशन (Sarai Rohilla Station) से रवाना होते हुए सराय रोहिल्ला झुग्गियों के पास पहुंची तो वहां पर ट्रेन की रफ्तार धीमी होने पर एक व्यक्ति अचानक चलती हुई ट्रेन में चढ़ गया.


दौड़ाकर पकड़ लिया गया
सराय रोहिल्ला झुग्गियों के पास से आते हुए व्यक्ति ट्रेन के कोच नंबर S-9 में चढ़ा और गेट के पास वाली सीट पर बैठे एक यात्री का मोबाइल छीनकर किशनगंज की ओर चलती हुई ट्रेन से कूद गया. इसे देखते हुए ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल कॉन्स्टेबल साबरमल भी चोर को देखते हुए चलती हुई ट्रेन से कूद गए और लगभग 500 मीटर दौड़ते हुए चोर को पकड़ लिया. जिसके बाद अन्य रेलवे सुरक्षा स्टाफ की मदद से उसे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लाया गया.


2 दिन पहले तिहाड़ से छूटकर आया था
आरपीएफ के मुताबिक आरोपी का नाम झुम्मन खान, पुत्र छुट्टन खान उम्र 24 वर्ष, निवासी जे–115 झुग्गी, सराय रोहिल्ला दिल्ली है. जिसके खिलाफ जीआरपी पुलिस स्टेशन, सराय रोहिल्ला में एफआईआर दर्ज कराई गई है. छानबीन में पता चला है कि आरोपी 2 दिन पहले ही तिहाड़ जेल से छूटकर आया था. यह जीआरपी दिल्ली सराय रोहिल्ला पुलिस स्टेशन की ओर से ही दर्ज किए गए एक मुकदमे में गिरफ्तार हुआ था.


रेलवे ने की कॉन्स्टेबल की सराहना 
इस घटना को लेकर रेलवे की ओर से आरपीएफ कांस्टेबल की सराहना करते हुए कहा गया कि कांस्टेबल साबरमल ने ''एक्ट ऑफ ब्रेवरी'' का उदहारण देते हुए एक मिसाल पेश की है और अपनी जान की परवाह ना करते हुए अपने कर्तव्य को सर्वोच्च रखते हुए अभियुक्त को मुस्तैदी से पकड़ा है. उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए ड्यूटी के प्रति सत्यनिष्ठा निभाई है.


ये भी पढ़ें:


BJP UP Manifesto: दिव्यांगो की पेंशन बढ़ेगी, छात्राओं को स्कूटी, Govt Job में महिलाओं की संख्या दोगुनी, बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे


UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को बताया गुंडों, अपराधियों, दंगाइयों का सरदार, बोले- अभी तो ट्रेलर था