Delhi News: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने दिल्ली सरकार के भलस्वा लैंडफिल साइट को दिसंबर 2024 तक हटाने के झूठे वादे की पोल खोली. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का केवल झूठे वादे और खोखले दावे करना है. पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप की सरकार बनने के बाद दिल्ली में कूड़ों का ढेर बढ़ा है. तीनों लैंडफिल साइट पर लगभग 165 लाख मीट्रिक टन मौजूद कचरा आप सरकार की नाकामी बयान कर रहा है.


दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ओखला लैंडफिल साइट का कूड़ा खत्म करने की डेडलाइन 2025 और गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़ा खत्म करने की डेडलाइन 2026 है, लेकिन वर्तमान में काम की रफ्तार देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कूड़ा तय समय में नहीं हट पाएगा. 


'दिल्ली को कूड़ा मुक्त करने में नाकाम रही AAP'


सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप ने दिल्ली को कूड़ा मुक्त बनाने के सपने दिखाए थे. कूड़ा हटाने का वादा कर आप दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर काबिज हुई. लेकिन दिल्ली के हालात नहीं बदले. अगर कुछ बदला तो बस कूड़े के पहाड़ हटाने की डेडलाइन.


उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर इंसान आम आदमी पार्टी की सरकार से परेशान है. चुनावी सुगबुगाहट की शुरुआत के साथ आम आदमी पार्टी पिटारे से नए नए झूठ एवं खोखले वादे बाहर निकालने शुरू कर दिए हैं. पूर्व महापौर ने कहा कि अब दिल्ली की जनता जागरूक हो गई है. राजधानी की व्यवस्था का बेड़ा गर्क करने वालों को अच्छा सबक सीखने का जनता मन बना चुकी है. विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. 


लॉरेंस बिश्नोई के करीबी हाशिम बाबा का बड़ा खुलासा, 'साबरमती जेल से गैंगस्टर ने वीडियो कॉल कर...'