DSSSB Delhi PRT Result 2022 Declared: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) पदों (DSSSB Assistant Teacher Primary) के लिए हुई परीक्षा के नतीजे (DSSSB Primary Teacher Result 2022) घोषित कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम (Delhi Sarkari Naukri) दिया हो, वे डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (Delhi Primary Teacher Resulr 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (Delhi Government Job) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – dsssb.delhi.gov.in बता दें दिल्ली प्राइमरी टीचर पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25 और 26 मार्च 2022 के दिन किया गया था जिसके मार्क्स अब अपलोड किए गए हैं.
क्या दिया है नोटिस में –
नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक 35411 कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त किए गए अंकों को ओएएआरएस मॉड्यूल पर उपलब्ध करा दिया गया है. ये मॉड्यूल dsssbonline.nic.in पर दिया हुआ है. अब चुने हुए कैंडिडेट्स तो ई-डोजियर अपलोड करना है. इसके लिए आयोग द्वारा समय-सीमा तय की गई है, जिसके अंदर ही कैंडिडेट्स को ई-डोजियर भरना है.
सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने और अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में उम्मीदवार द्वारा दी गई जानकारी की शुद्धता के विषय में ये ई-डोजियर अपलोड करना होगा. उन्हें शैक्षिक, व्यावसायिक प्रमाण पत्र और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
इस तारीख तक उपलब्ध रहेगा लिंक –
ई – डोजियर भरने के लिए लिंक 13 अगस्त से 27 अगस्त 2022 के मध्य उपलब्ध रहेगा. जो कैंडिडेट्स इस टाइम पीरियड के अंदर अपना ई – डोजियर नहीं भरते हैं, उन्हें आगे की प्रक्रिया से बाहर मान लिया जाएगा. इन कैंडिडेट्स का चयन डीएसएसएसबी पीआरटी टायर वन एग्जाम 2022 के आधार पर होगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- यहां Click to Sign in पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, दसवीं का पासिंग ईयर आदि डिटेल्स डालें और विजुअल कोड भी भरें.
- इतना करते ही आपके अंक दिख जाएंगे. यहां से इन्हें डाउनलोड कर लें.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI