ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड, बेसिल ने कुछ समय पहले सुपरवाइजर और इनवेस्टिगेटर के 500 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और आज यानी 25 जनवरी 2022 को इन पदों के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन है. अगर आप भी इच्छुक होने के बावजूद अब तक किसी कारण से अप्लाई न कर पाएं हो तो अब ऐसा कर सकते हैं. आज के बाद आपको ये मौका नहीं मिलेगा.


वैकेंसी विवरण –


बेसिल में निकले पदों का विवरण इस प्रकार है.


इनवेस्टिगेटर – 350 पद


सुपरवाइजर – 150 पद


योग्यता –


बेसिल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. मोटे तौर पर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बैचलर की डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें कंप्यूटर की भी अच्छी जानकारी होना जरूरी है. जिस स्टेट में कैंडिडेट की नियुक्ति होती है उसे वहां की स्थानीय भाषा आनी चाहिए.


आयु सीमा –


बेसिल के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है. विस्तार से जानने के लिए नोटिस देखें.


सैलरी –


बेसिल के सुपरवाइजर पद पर चयनित होने पर आपको महीने के 30,000 रुपए स्टाइपिन मिलेगा. जबकि इनवेस्टिगेटर पद पर सेलेक्ट होने पर आप महीने के 24,000 रुपए पाएंगे.


आवेदन शुल्क –


बेसिल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी,एसटी,ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को 350 रुपए शुल्क भरना होगा.


कैसे करें अप्लाई –


बेसिल की आधिकारिक वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म दिया हुआ है. इसे भरकर साथ में सारी सेल्फ-अटेस्टेड कॉपीज लगाकर projecthr@becil.com पर भेज दें.


सेलेक्शन –


बेसिल के इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. डिटेल में जानने के लिए इस नोटिस पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Delhi School Closing-Reopening: स्कूल बंद हुए, खुले, फिर बंद, जानिए- 12 मार्च 2020 से अब तक दिल्ली के स्कूल बंद होने और खुलने की पूरी कहानी 


Online Education: हमारे देश में अभी भी 70 प्रतिशत बच्चे नहीं उठा पाते ऑनलाइन एजुकेशन का फायदा, स्टडी में हुए चौंकाने वाले खुलासे