CISF Head Constable Recruitment 2022: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) ने रिक्रूटमेंट 2022 (CISF Recruitment 2022) के अंतर्गत हेड कॉन्सटेबल (CISF Head Constable Recruitment) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 249 पद भरे जाएंगे. अगर आप भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीआईएसएफ की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – cisfrectt.in  


अंतिम तारीख –


सीआईएसएफ के हेड कॉन्सटेबल पदों पर आवेदन 31 मार्च 2022 को शाम पांच बजे तक किए जा सकते हैं. ये पद मुख्य रूप से स्पोर्ट्स और एथलिटिक्स वालों के लिए हैं जिन्होंने राज्य, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर कोई गेम खेला हो या किसी टीम को लीड किया हो. सीधी तौर पर कहें तो ये पद स्पोर्ट्स कोटा के लिए हैं.


क्या है शैक्षिक योग्यता –


सीआईएसएफ के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास की हो.


जहां तक बात आयु सीमा की है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष तय की गई है. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


सैलरी –


इन पदों पर चयन होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 25,500 से 81,100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही सामान्य भत्ते भी दिए जाएंगे. डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


आवेदन शुल्क –


वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. ये शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए है. आरक्षित श्रेणी और एक्स-सर्विसमैन को आवेदन शुल्क नहीं देना है. विज्ञापन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें, आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी देखें:


Rajasthan Job Alert: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2022 को लेकर जारी हुआ ये महत्वपूर्ण नोटिस, आपने पढ़ा क्या? 


Haryana Board Class 9th & 11th Exams: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया क्लास 9 और 11 का परीक्षा शेड्यूल, इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं