Delhi Schools To Recruit Principals Soon: दिल्ली (Delhi) के स्कूलों में जल्द ही प्रधानाचार्य पद पर बंपर भर्तियां (Delhi School Principal Recuitment 2022) निकल सकती हैं. इस संबंध में दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है. इन पदों (Delhi Government Job) पर नियुक्ति नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) के तहत होगी. इस संबंध में दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने यूपीएससी (UPSC) के चेयरमैन डॉ. मनोज सोनी (UPSC Chairman Dr. Manoj Soni) को पत्र भी लिखा है.


यूपीएससी के माध्यम से नियुक्ति की तैयारी –


दिल्ली सरकार की इस योजना के तहत इन पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति लिखित परीक्षा पास करने के बाद होगी. ये परीक्षा यूपीएससी यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जाएगी.


परीक्षा पास करने के साथ-साथ ये भी जरूरी –


इन पदों पर नियुक्ति पाने के लिए कैंडिडेट्स को न केवल संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी होगी बल्कि उनमें इस पद के लिए जरूरी गुणों का समावेश भी होना जरूरी है.


इन गुणों को परखा जाएगा –


इस बाबत लिखे पत्र में सिसोदिया ने कहा कि संघ इस बात पर बल दे कि प्रिंसिपल में एडमिनिस्ट्रेटव काम के साथ ही बच्चों के सीखने की प्रक्रिया और उनके मनोविज्ञान की भी गहरी समझ हो. उन्होंने चयन के लिए कुछ खास बिंदुओं को भी उठाया. उन्होंने ये भी कहा कि एक प्रिंसिपल के अंदर लीडर के गुण होने चाहिए.


कुछ समय में हो सकती है औपचारिक घोषणा –


अभी इन पदों के बारे में केवल योजना स्तर पर कार्य चल रहा है और इनकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि जल्दी ही इस संबंध में दिल्ली सरकार द्वारा ऑफीशियल एनाउंसमेंट भी किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी 2022 के लिए 15 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम, हर छात्र के लिए बनाई गई स्पेशल डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड 


Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में इस तारीख से शुरू हो सकते हैं दाखिले, जानिए शेड्यूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI