Delhi Job Alert: दिल्ली के केंद्रीय विद्यालयों में टीचर से लेकर काउंसलर तक के पदों पर चल रही है भर्ती, आज से शुरू हुए इंटरव्यू, ये है लास्ट डेट
Kendriya Vidyalaya Sangthan Delhi Bharti 2022: दिल्ली के 46 केंद्रीय विद्यालयों में विभिन्न पदों पर भर्ती चल रही है. इन पदों पर सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. जानिए क्या है आखिरी तारीख.
Kendriya Vidyalaya Sangthan, Delhi Recruitment 2022: दिल्ली के केंद्रीय विद्यालयों में (Kendriya Vidyalaya Delhi Recruitment 2022) नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के (Kendriya Vidyalaya Delhi Bharti 2022) माध्यम से पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी से लेकर काउंसलर और फिजिकल एजुकेशन टीचर तक के कई पद भरे जाएंगे. दिल्ली केवी (Delhi KV Bharti 2022) के इन पदों पर चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से होगा. अगर आप भी केवी दिल्ली (KV Delhi Recruitment 2022) के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों तो देर न करें. आज से इंटरव्यू शुरू हो गए हैं.
क्या है साक्षात्कार की लास्ट डेट -
केवी दिल्ली के इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार आज यानी 28 मार्च से शुरू हो गए हैं और 30 मार्च 2022 तक चलेंगे. साक्षात्कार के लिए जाते समय ठीक से और पूरी तरह भरा एप्लीकेशन फॉर्म साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जरूर ले जाएं. ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स के साथ ही उनकी अटेस्टेड फोटोकॉपी भी साथ रखना न भूलें.
इस समय तक कराएं रजिस्ट्रेशन –
नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप इन पदों के बारे में सभी जानकारियां विस्तार से पा सकते हैं. यहीं से आपको इंटरव्यू का स्थान और सैलरी आदि भी पता चल जाएगी.
इंटरव्यू के लिए पहले कैंडिडेट को खुद को रजिस्टर कराना होगा. रजिस्ट्रेशन साक्षात्कार स्थल पर सुबह 8.30 से 10.30 बजे के बीच होंगे. ये भी जान लें कि ये पद कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं और एकेडमिक सेशन 2022-23 के लिए हैं. इनके लिए आवेदन की शर्तें केवीएस के नियमों के मुताबिक हैं. 18 से 65 साल के कैंडिडेट आवेदन के योग्य हैं. इस नोटिस को देखें और सभी जानकारियां विस्तार में पाएं.
यह भी पढ़ें: