दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने असिस्टेंट इंजीनियर के 161 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई भी कर सकते हैं और इन पदों के विषय में विस्तार से जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – dsssb.delhi.gov.in


ये भी ध्यान दें कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 10 जनवरी 2022 से और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है 09 फरवरी 2022. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 161 पद भरे जाएंगे.


वैकेंसी डिटेल –


दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के असिस्टेंट इंजीनियर पदों का विवरण इस प्रकार है.


असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) – 151 पद


असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 10 पद


ऐसे होगा चयन –


दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन के असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन दो चरणों की परीक्षा पास करने के बाद होगा. पहले चरण की परीक्षा क्वालीफाइंग होगी जिससे केवल कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जबकि दूसरे चरण की परीक्षा मेन होगी जिसके आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा. आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


आवेदन शुल्क –


डीएसएसएसबी के असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी, फिजिकली हैंडिकैप्ड और एक्स-सर्विसमैन श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क नहीं देना है. विस्तार से जानने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: पंजाब के इस विभाग में निकली हैं सरकारी नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर अंतिम तारीख तक सब कुछ 


MP Police Constable Exam 2022: 4000 पदों के लिए 08 जनवरी को आयोजित होगी एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, जानें परीक्षा के लिए जारी जरूरी निर्देश