Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज (DU Atma Ram College Recruitment 2022) में कुछ दिनों पहले विभिन्न पदों पर भर्तियां निकली थी. ये पद नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए हैं. इन पदों (Delhi University Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और दो दिन बाद इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है. अगर आप भी डीयू के इस कॉलेज में निकले नॉन-टीचिंग स्टाफ पदों (DU ARSDC Recruitment 2022) के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो 11 अप्रैल 2022 के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं.


ऑनलाइन होंगे आवेदन –


दिल्ली यूनिवर्सिटी के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में निकले नॉन-टीचिंग पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको एआरएसडीसी (ARSDC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – arsdcollege.ac.in यहां से आप आवेदन भी कर सकते हैं और इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई –


डीयू के एआरएसडीसी कॉलेज में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरियन, लैब अटेंडेंट जैसे कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. हर पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग है, जिसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.


जहां तक आयु सीमा की बात है तो जूनियर असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा 27 साल है बाकी सभी पदों के लिए एज लिमिट 30 साल तय की गई है.


आवेदन शुल्क कितना देना होगा –


एआरएसडीसी कॉलेज के इन पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क 500 रुपए है. ये राशि सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए है. जबकि आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 300 रुपए तय किया गया है. डिटेल्स देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Bihar Sarkari Naukri: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली बंपर भर्ती, 2187 पदों के लिए इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


Jharkhand Job Alert: झारखंड SSC ने ऑफिसर के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानिए एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ