Motilal Nehru College Delhi Recruitment 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई
Motilal Nehru College Delhi University Recruitment 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में नॉन-टीचिंग स्टाफ के 18 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत भर्तियां निकली हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कॉलेज में कुल 18 नॉन-टीचिंग पदों को भरा जाएगा. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य हों तो बिना देर लगाए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. इन वैकेंसीज के बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए आपको मोतीलाल नेहरू कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – mlncdu.ac.in
मोतीलाल नेहरू कॉलेज के नॉन-टीचिंग पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 03 जनवरी 2022 है. बेहतर होगा अंतिम तिथि के पहले फॉर्म भर दें. इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
वैकेंसी डिटेल –
दिल्ली यूनिवर्सिटी के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में निकली वैकेंसीज का डिटेल इस प्रकार है.
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट – 1 पद
सीनियर असिस्टेंट – 1 पद
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 1 पद
सेमी. प्रोफेसर असिस्टेंट – 1 पद
असिस्टेंट (यूडीसी) – 1 पद
लेबोरेट्री असिस्टेंट – 3 पद
लेबोरेट्री अटेंडेंट – 4 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट – 2 पद
योग्यता –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट देख लें. हालांकि मोटे तौर पर इतनी जानकारी दी जा सकती है कि इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. बाकी इस नोटिस में देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स 250 रुपए का शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा.
वे कैंडिडेट्स जो पहले से सर्विस में हैं, उन्हें आवेदन के नियमों को मानते हुए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट आदि लगाने होंगे. इसके बाद ही वे अप्लाई कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: