दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन ने असिस्टेंट के कई पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप भी डीयू के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कॉलेज की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ipcdu.collegepost.in


ये भी जान लें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 18 फरवरी 2022 है. इस तारीख के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे इसलिए अंतिम तिथि के पहले फॉर्म भर दें.


वैकेंसी डिटेल –


इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में असिस्टेंट के कुल 10 पदों पर भर्ती होनी है, जिनका डिटेल इस प्रकार है –


सीनियर पर्सनल असिस्टेंट - 1 पद


सीनियर असिस्टेंट - 1 पद


असिस्टेंट - 1 पद


लाइब्रेरी असिस्टेंट - 1 पद


जूनियर असिस्टेंट - 5 पद


लाइब्रेरी अटेंडेंट - 1 पद


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख लें. मोटे तौर पर इन पदों के लिए बारहवीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं. हालांकि उन्हें कंप्यूटर की और टाइपिंग की अच्छी नॉलेज होना जरूरी है.


आयु सीमा –


सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए आयु सीमा 35 साल है. जबकि जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 27 साल तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बाकी पदों के लिए आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है.


आवेदन शुल्क –


इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क देना होगा. एससी, एससटी कैटेगरी को 300 रुपए शुल्क देना होगा और पीएच व महिला कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है.


विस्तार से जानने के लिए इस नोटिस पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Punjab Job Alert: पंजाब में मास्टर कैडर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 4161 पदों के लिए अब इस तारीख तक करें आवेदन 


MPSC Recruitment 2022: महाराष्ट्र में असिस्टेंट टाउन प्लानर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें एज लिमिट से लेकर, आवेदन की अंतिम तारीख तक सब कुछ