(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
DU Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं अब इतने दिन
Indraprastha College Delhi Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इंद्रप्रस्थ कॉलेज में कई पदों पर निकली भर्ती, आवेदन के लिए बचे हैं चंद दिन. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
Delhi University Indraprastha College Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन (Indraprastha College For Women) ने कुछ समय पहले नॉन-टीचिंग पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Delhi University Recruitment 2022) के माध्यम से असिस्टेंट के दस पदों पर भर्ती होनी है. अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी कारण से आप अभी तक अप्लाई नहीं कर पाएं हैं तो अब ऐसा कर सकते हैं. दरअसल डीयू (DU) के इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख पास आ गई है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 फरवरी 2022 है.
ऑनलाइन होंगे आवेदन -
अगर आप भी डीयू के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कॉलेज की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – ipcdu.collegepost.in
वैकेंसी डिटेल –
इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में असिस्टेंट के कुल 10 पदों पर भर्ती होनी है, जिनका डिटेल इस प्रकार है –
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट - 1 पद
सीनियर असिस्टेंट - 1 पद
असिस्टेंट - 1 पद
लाइब्रेरी असिस्टेंट - 1 पद
जूनियर असिस्टेंट - 5 पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट - 1 पद
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार भिन्न है. बेहतर होगा विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आप आधिकारिक नोटिस देख लें. हालांकि मोटे तौर पर बताना हो तो इन पदों के लिए बारहवीं पास से लेकर ग्रेजुएट पास कैंडिडेट तक अप्लाई कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क –
इन पदों के लिए अप्लाई करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए शुल्क देना होगा. एससी, एससटी कैटेगरी को 300 रुपए शुल्क देना होगा और पीएच व महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: