Delhi University Professor Recruitment 2022 Last Date Today: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने कुछ समय पहले प्रोफेसर (Delhi University Professor Recruitment 2022) के पदों पर भर्ती निकाली थी. ये वैकेंसीज यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विभागों में नियुक्ति के लिए हैं. इन पदों (DU Professor Bharti 2022) पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Delhi University Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 186 पद भरे जाएंगे. ये पद (Delhi Government Job) 45 विभिन्न विषयों के प्रोफेसर के हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


इस पोर्टल से भी अप्लाई कर सकते हैं -


आवेदन करने के लिए आप डीयू की वेबसाइट पर तो जा ही सकते हैं साथ ही इस पोर्टल पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं - rec.uod.ac.in इसके अलावा आवेदन करने के लिए डीयू की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – du.ac.in पहले इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 07 फरवरी थी जिसे बाद में बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया था.


कौन कर सकता है अप्लाई –


डीयू के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास पीएचडी की डिग्री हो. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो डीयू के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 2000 रुपए शुल्क देना होगा. ये शुल्क यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए है. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.


कैसे होगा सेलेक्शन –


डीयू के प्रोफसर पदों पर कैंडिडेट का चयन मेरिट के आधार पर होगा. कैंडिडेट का एकेडमिक रिकॉर्ड साथ ही दूसरे एचीवमेंट्स भी देखे जाएंगे और उनके आधार पर उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में कैंडिडेट के प्रदर्शन के आधार पर उसका सेलेक्शन होगा. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Housekeeper के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन और क्या है योग्यता 


Maharashtra CET Exam 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का शेड्यूल घोषित, एग्रीकल्चर से लेकर इंजीनियरिंग तक, जानिए कब होंगी विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं