दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यहां के अलग-अलग विभागों में नियुक्ति के लिए प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 635 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से प्रोफेसर के 186 और एसोसिएट प्रोफेसर के 449 पद भरे जाएंगे. ये पद 45 विभिन्न विषयों के प्रोफेसर के हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबासाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए डीयू की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – du.ac.in
ये भी याद रहे कि इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. ये भी जान लें कि इन पदों के लिए आवेदन 18 जनवरी से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 07 फरवरी 2022 है.
शैक्षिक योग्यता –
डीयू के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास पीएचडी की डिग्री हो. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं साथ ही नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो डीयू के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 2000 रुप शुल्क देना होगा. ये शुल्क यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए है. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है. ये भी याद रहे कि आवेदन शुल्क किसी हाल में वापस नहीं होगा.
कैसे होगा चयन –
डीयू के प्रोफसर पदों पर कैंडिडेट का चयन मेरिट के आधार पर होगा. कैंडिडेट का एकेडमिक रिकॉर्ड साथ ही दूसरे एचीवमेंट्स देखे जाएंगे और उनके आधार पर उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में कैंडिडेट के प्रदर्शन के आधार पर उसका चुनाव होगा. डिटेल में जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं. प्रोफेसर पद का रिक्रूटमेंट नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. एसोसिएट प्रोफेसर पद का नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: