Delhi University Assistant Professor Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) में शिक्षक के पद पर नौकरी की चाह रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए रोजगार का बढ़िया अवसर सामने आया है. यहां असिस्टेंट प्रोफेसर (DU Assistant Professor Recruitment 2022) के पदों पर भर्ती चल रही है. ये भर्तियां दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज (Shri Guru Teg Bahadur Khalsa College)  में निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (DU Assistant Professor Recruitment 2022) के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 66 पद भरे जाएंगे.


जरूरी तारीखें –


ये भी जान लें कि गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती 05 मार्च से शुरू हो गई है. इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 20 मार्च 2022 है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें.


वैकेंसी विवरण –


कुल पद – 66


अंग्रेजी 7 पद


पंजाबी 5 पद


हिंदी 3 पद


इकोनॉमिक्स 4 पद


इतिहास 4 पद


राजनीति विज्ञान - 3 पद


वाणिज्य 11 पद


गणित 3 पद


बॉटनी 6 पद


केमिस्ट्री 2 पद


इलेक्ट्रॉनिक्स 2 पद


कंप्यूटर साइंस 5 पद


फिजिक्स 3 पद


जूलॉजी 6 पद


पर्यावरण विज्ञान 2 पद


कौन कर सकता है अप्लाई –


इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही उनका नेट परीक्षा पास होना भी जरूरी है.


आवेदन शुल्क –


इन पदों पर आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 500 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार और महिला कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है.


डिटेल देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं – sgtbkhalsadu.ac.in और आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर - colrec.du.ac.in यहां देखें नोटिस.


यह भी देखें:


Rajasthan Job Alert: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2022 को लेकर जारी हुआ ये महत्वपूर्ण नोटिस, आपने पढ़ा क्या? 


Haryana Board Class 9th & 11th Exams: हरियाणा बोर्ड ने जारी किया क्लास 9 और 11 का परीक्षा शेड्यूल, इस तारीख से शुरू होंगी परीक्षाएं