Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, जानिए- आवेदन से जुड़ी जानकारियां
Delhi University Non-Teaching Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजीडीवी कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जानिए कब तक कर सकते हैं अप्लाई.
Delhi University PGDV Evening College Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजीडीवी ईवनिंग कॉलेज (Delhi University PGDV Evening College Recruitment 2022) में नॉन-टीचिंग पदों (PGDV Evening College Non-Teaching Recruitment 2022) पर भर्तियां निकली हैं. इन पदों (Delhi Government Job) के संबंध में विज्ञापन इंप्लॉयमेंट न्यूजपेपर के 23 जुलाई के अंक में प्रकाशित हुआ है. विज्ञापन में दी जानकारी के अनुसार आवेदन 23 जुलाई से शुरू हो गए हैं और इन पदों पर अप्लाई (Delhi Sarkari Naukri) करने की लास्ट डेट रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के दो हफ्तों के अंदर है.
इस वेबसाइट से पाएं जानकारी –
पीजीडीवी ईवनिंग कॉलेज के इन पदों (Delhi University PGDV Evening College Non-Teaching Recruitment 2022) के बारे में जानकारी पाने के लिए कॉलज की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - pgdavevecollege.in
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से नॉन टीचिंग पोजीशंस पर कुल 17 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए भी आपको ऊपर बताई गई वेबसाइट पर जाना होगा.
देना होगा इतना आवेदन शुल्क –
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को इस प्रकार आवेदन शुल्क देना होगा. यूआर और ओबीसी पदों के लिए शुल्क 500 रुपए है. जबकि पीडब्ल्यूडू और फीमेल कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी in पर.
- यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो, ‘Advertisement for recruitment of non-teaching staff on permanent basis – Last date for filling up online application is 08.2022’.
- इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस भी जमा करें.
- इतना करते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
- इस भर्ती के द्वारा लाइब्रेरियन, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, असिस्टेंट, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट आदि के पद भरे जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI