(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi School Update: दिल्ली में अगले सेशन से वर्चुअल स्कूल की होगी शुरुआत, शिक्षकों के लिए मांगे गए आवेदन, जानें डिटेल्स
Delhi’s First Virtual School: दिल्ली के पहले डिजिटल स्कूल ‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल’ की शुरुआत होने जा रही है. इस स्कूल के लिए शिक्षक पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
दिल्ली में अगले एकेडमिक सेशन से वर्चुअल स्कूल की शुरुआत हो जाएगी. ये यहां का पहला डिजिटल स्कूल होगा जिसमें क्लास 9 और 11 के छात्र पढ़ सकेंगे. इस स्कूल में शैक्षिक कार्य करने के लिए टीचर्स के पद पर आवेदन मांगे गए हैं. ये भर्तियां डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, गवर्नमेंट ऑफ एनसीटी ऑफ दिल्ली ने निकाली हैं. दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल भारत का पहला वर्चुअल स्कूल होगा.
इस वर्चुअल स्कूल में सामान्य स्कूल वाली सारी सुविधाएं होंगी और ये पूरी तरह डिजिटल होगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है - edudel.nic.in
योग्यता –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने डीओई स्कूल में टीजीटी या पीजीटी टीचर के तौर पर कम से कम दो साल तक शिक्षण कार्य किया हो. इसके साथ ही जिन विषयों के लिए वे आवेदन कर रहे हों उन्होंने वह विषय पढ़ाया हो और उनकी सर्विस खत्म होने में अभी कम से कम पांच साल रह गए हों.
इसके साथ ही कैंडिडेट्स को वर्चुअल टीचिंग की जितनी जानकारी और अनुभव होगा उतना अच्छा है. ऐसे टीचर्स जिनके पास कम अनुभव और स्किल्स हैं लेकिन वे बहुत इच्छुक हैं उन्हें मौका दिया जाएगा.
जरूरी जानकारी –
इन पदों के लिए डीओई स्कूलों में पहले से शिक्षण कार्य कर रहे टीचर्स की ही नियुक्ति होगी. उन्हें अपनी रेग्यूलर नौकरी के साथ ही वर्चुअल स्कूल में रोटेशन के आधार पर पढ़ाना होगा.
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को एसओएसई के नियमों के अनुसार सैलरी दी जाएगी. साथ ही वर्चुअल शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने के लिए और एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
यहां करें संपर्क –
इन पदों पर चयन दो राउंड के बाद होगा. पहला एप्लीकेशन सेलेक्शन और दूसरा इंटरव्यू. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2022 है. इन भर्तियों के बारे में एफएक्यू (FAQ) इस एड्रेस से पढ़ें और अपनी जानकारी बढ़ाएं – bit.ly/32Rrpii
किसी प्रकार की क्योरी के लिए इस एड्रेस पर मेल भी कर सकते हैं – dmvs@doe.delhi.gov.in एफएक्यू के लिए यहां भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: