DSSSB Exam Dates 2022: डीएसएसएसबी ने जारी की कई भर्ती परीक्षाओं की तारीख, जानें - किन डेट्स पर होगा एग्जाम
DSSSB Exam Dates 2022 Declared: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने कई भर्ती परीक्षाओं की तारीख साफ कर दी है. यहां देखें कब होगी इन पदों के लिए परीक्षा.
![DSSSB Exam Dates 2022: डीएसएसएसबी ने जारी की कई भर्ती परीक्षाओं की तारीख, जानें - किन डेट्स पर होगा एग्जाम Delhi Sarkari Naukri DSSSB Exams 2022 Dates Declared Check Online at dsssb.gov.in DSSSB Exam Dates 2022: डीएसएसएसबी ने जारी की कई भर्ती परीक्षाओं की तारीख, जानें - किन डेट्स पर होगा एग्जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/12441a03d247684ff9e53a1a4b485145_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi DSSSB JE, Assistant Engineer & Legal Assistant Exam Dates 2022 Declared: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB Recruitment 2022) ने इस साल आयोजित होने वाली कई भर्ती परीक्षाओं (DSSSB Exam Dates 2022) की तारीखें घोषित कर दी हैं. डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं कि किस तारीख पर कौन सा एग्जाम होगा. इस नोटिस में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और लीगल असिस्टेंट परीक्षाओं (Delhi Sarkari Naukri) की तारीख साफ की गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के इन पदों (Delhi Government Job) के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से डिटेल्ड शेड्यूल देख सकते हैं.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा –
डीएसएसएसबी की भर्ती परीक्षाओं (DSSSB Recruitment Exams 2022) का डिटेल्ड शेड्यूल आप वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता है – dsssb.gov.in नोटिस के मुताबिक डीएसएसएसबी जेई परीक्षा 22 से 29 जून 2022 के बीच और लीगल असिस्टेंट एवं असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा 20 जून 2022 के दिन आयोजित की जाएगी.
इतने पदों पर होगी भर्ती –
डीएसएसएसबी की इन भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से जूनियर इंजीनियर के 688 पद भरे जाएंगे. इसके अंतर्गत सिविल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर और सेक्शन ऑफिसर के पद आते हैं. इसके अलावा असिस्टेंट इंजीनियर के 161 पदों पर भर्ती होगी.
इस तारीख तक होंगे एडमिट कार्ड जारी –
बोर्ड ने इन परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी होने की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है पर ये कहा गया है कि इन एग्जाम्स के लिए एडमिट कार्ड जून महीने के दूसरे हफ्ते में रिलीज किए जाएंगे.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)