दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर के 600 से अधिक पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद इलेक्ट्रिकल और सिविल ब्रांचेस के लिए हैं. इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – dsssb.delhi.gov.in


दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन के जूनियर इंजीनियर पदों पर आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2022 से चल रही है और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है 09 फरवरी 2022 है. अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 691 पद भरे जाएंगे.


वैकेंसी डिटेल –


दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड में निकले इन पदों का विवरण इस प्रकार है.


जूनियर इंजीनियर/ सेक्शन ऑफिसर (इलेक्ट्रिकल) – 116 पद


जूनियर इंजीनियर/ सेक्शन ऑफिसर (सिविल) – 575 पद


लिखित परीक्षा से होगा चयन –


दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन के जूनियर इंजीनियर पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा पास करने के बाद होगा.


योग्यता –


इन पदों के लिए इलेक्ट्रिकल या सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. डिप्लोमा वाले कैंडिडेट्स के पास दो साल का अनुभव होना जरूरी है.


सैलरी –


सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 9300-34800 प्लस ग्रेड पे 4200/- ग्रुप बी के अनुसार सैलरी मिलेगी.


आवेदन शुल्क –


डीएसएसएसबी के असिस्टेंट इंजीनियर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित श्रेणी, फिजिकली हैंडिकैप्ड और एक्स-सर्विसमैन श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क नहीं देना है.


विस्तार से जानने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं. या फिर यहां भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Sarkari Naukri Alert: यूपी से लेकर हरियाणा तक इन सरकारी विभागों में निकली है भर्ती, जानें कैसे करना है अप्लाई और क्या है आवेदन की लास्ट डेट 


Mumbai Job Alert: मझगांव डॉक, मुंबई में 1500 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 70 हजार तक कमाने का अच्छा मौका