DSSSB Job Alert: दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, आज है लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई
DSSSB Bharti 2022: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आज अप्लाई करने की लास्ट डेट है.
Delhi DSSSB Recruitment 2022 Last Date Today: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB Recruitment 2022) में निकली विभिन्न भर्तियों (Delhi Sarkari Naukri) के लिए आज अप्लाई करने का आखिरी दिन है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (DSSSB Delhi Recruitment 2022) के माध्यम से 168 विभिन्न पद भरे जाएंगे. इन पदों (Delhi Government Job) पर भर्ती की प्रक्रिया (DSSSB Naukriyan) 20 अप्रैल से चल रही है और आज यानी 09 मई 2022 दिन सोमवार इन पदों (DSSSB Jobs) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है. अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी कारण से आप अभी तक अप्लाई न कर पाएं हो तो अब कर सकते हैं.
वैकेंसी विवरण -
इस भर्ती प्रक्रिया (DSSSB Recruitment 2022) के माध्यम से असिस्टेंट आर्काइविस्ट, मैनेजर, शिफ्ट इंचार्ज, प्रोटेक्शन ऑफिसर, डिप्टी मैनेजर, पंप ड्राइवर / फिटर इलेक्ट्रिकल सेकेंड क्लास / इलेक्ट्रिक चालक सेकेंड क्लास / मोटरमैन / इलेक्ट्रिक मिस्त्री / एसबीओ, फिल्टर सुपरवाइजर और बैक्टीरियोलॉजिस्ट के पद भरे जाएंगे.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई –
दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड के इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – dsssb.delhi.gov.in
कौन कर सकता है अप्लाई –
डीएसएसएसबी के इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा पद के हिसाब से अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में डिटेल में और अलग-अलग जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.
कितनी होगी सैलरी –
इन पदों पर सैलरी भी पोस्ट के हिसाब से अलग है. मोटे तौर पर कहा जा सकता है कि सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 25 से 45 हजार रुपए तक सैलरी मिल सकती है.
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के बेसिस पर होगा. आवेदन करने के लिए शुल्क 100 रुपए हैं. महिला उम्मीदवार, एससी/एसटी कैंडिडेट्स, पीडब्ल्यूडी और एक्स-सर्विसमैन को शुल्क नहीं देना है.
यह भी पढ़ें: