DSSSB Answer Key 2022 Released For Many Exams: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने हेड क्लर्क से लेकर जूनियर इंजीनियर, फोरमैन, फार्मासिस्ट तक बहुत सी भर्ती परीक्षाओं (DSSSSB Recruitment 2022) की आंसर-की रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने डीएसएसएसबी (DSSSB Bharti) के ये एग्जाम दिए हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की (DSSSB Answer Key 2022) चेक कर सकते हैं साथ ही वहां से आपत्ति भी कर सकते हैं. ये एग्जाम 08 मार्च से 20 मार्च तक कई पदों पर कैंडिडेट्स का चयन करने के लिए आयोजित हुए थे.


इस वेबसाइट से चेक करें आंसर-की और करें ऑब्जेकशन –


दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के विभिन्न रिक्रूटमेंट एग्जाम्स की आंसर-की चेक करने के लिए आपको डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – dsssb.gov.in


ये भी जान लें कि ये आंसर-की 28 मार्च तक ऑफीशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी, उसके बाद हट जाएंगी. इस के मुताबिक इन पर आपत्ति करने की अंतिम तारीख भी 28 मार्च 2022 है. इसके बाद ऑब्जेक्शन नहीं किया जा सकता.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –



  • आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी dsssb.delhi.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा - ‘OBJECTION MANAGEMENT LINK FOR DSSSB ONLINE CBT EXAMS HELD FROM 8TH TO 20TH MARCH 2022 FOR POST CODE 14/21,26/21,16/21,24/21,20/21,21/21’ इस पर क्लिक करें.

  • इस पर क्लिक करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जाएगा.

  • इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालना है और लॉगिन करना है.

  • इतना करने पर आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगी. यहां से आंसर-की डाउनलोड कर लें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इस डायरेक्ट लिंक से भी आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Bihar Bumper Vacancies: बिहार में हेड टीचर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, भरे जाएंगे 40 हजार पद, इतनी होगी सैलरी, देखें नोटिस 


Rajasthan Board Exams 2022: अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं, अच्छे अंक पाने हैं तो इन बातों का रखें खास ख्याल